Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहु दे रहा हैं परेशानियां, तो करें ये 5 सरल उपाय

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहु दे रहा हैं परेशानियां, तो करें ये 5 सरल उपाय
* जन्मांक में चंद्र-राहु, सूर्य-राहु की युति हो तथा दोनों ग्रहों की महादशा में राहु का अंतर चल रहा हो तब भगवान शिव के किसी ज्योर्तिलिंग में जाकर भक्तिपूर्वक शिव-अभिषेक पूजन करना चाहिए। 

* जन्मांक में राहु सूर्य, चंद्र को ग्रसित कर रहा हो अथवा व्यय भाव अष्टम भाव, द्वितीय भाव, पंचम भाव, नवम भाव अथवा चतुर्थ भाव में उपस्थित होकर कष्ट दे रहा हो तब प्रत्येक अमावस्या के दिन किसी पवित्र ज्योर्तिलिंग में भगवान शिव का अभिषेक, व्रत व पूजन करना चाहिए।

* जन्मांक में कालसर्प योग विद्यमान होकर जीवन में कष्ट दे रहा हो तब भी जातक को उपरोक्त उपाय करने चाहिए। 
webdunia

 
* भगवान हनुमानजी का प्रताप चारों युग में व्याप्त है, वे स्वयं रुद्रावतार हैं, अतः राहु के कष्टों में हनुमानजी का स्मरण व सेवा पूजा अनंतकोटि फलदायक है।

सुंदरकांड का पाठ मंगलवार का व्रत (बगैर नमक) तथा राम रक्षास्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करने से राहु, केतु, शनि ग्रह का मानव पर वश नहीं चलता। अतः उपरोक्त उपाय का श्रद्धापूर्वक पालन करना चाहिए।
webdunia

 ध्यान रहे उपरोक्त उपाय किसी गुरु के मार्गदर्शन से ही सफल होते हैं अतः योग्य मार्गदर्शक गुरु की सलाह से ही उपरोक्त कार्य करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi