जानिए गुरु के अशुभ होने के लक्षण...
किसी भी जातक की कुंडली के प्रत्येक भाव या खाने के अनुसार गुरु के शुभ या अशुभ प्रभाव को आसानी से जाना जा सकता है। पाठकों के लिए यहां प्रस्तुत है गुरु के अशुभ प्रभाव का वर्णन।
गुरु के अशुभ होने के लक्षण :-
* यदि आपके शरीर के भीतर गुरुत्व बल कमजोर होने लगा है, तो सिर पर चोटी के स्थान से बाल उड़ने लगेंगे।
* गले में व्यक्ति माला पहनने की आदत डाल लेता है।
* ऐसे व्यक्ति के संबंध में व्यर्थ की अफवाहें उड़ाई जाती हैं।
* ऐसे व्यक्ति के अनावश्यक दुश्मन पैदा हो जाते हैं।
* उसके साथ कभी भी धोखा हो सकता है।
* सांप के सपने लगातार आ रहे हैं तो यह भी गुरु के अशुभ प्रभाव की निशानी है।
* इसके अलावा 2, 5, 9, 12वें भाव में बृहस्पति के शत्रु ग्रह हो या शत्रु ग्रह उसके साथ हो तो भी बृहस्पति मंदा फल देने लगता है।
* इसके अलावा गुरु के खराब होने पर सोना खो जाता या चोरी हो जाता है।
* बिना कारण शिक्षा रुक जाती है।
* आंखों में तकलीफ होना, मकान और मशीनों की खराबी भी गुरु के खराब होने की निशानी है।
* सांस या फेफड़े की बीमारी, गले में दर्द आदि भी गुरु के अशुभ होने के लक्षण माने गए हैं।