बृहस्पति का व्रत 3 वर्ष, 1 वर्ष अथवा 16 बृहस्पतिवारों तक करना चाहिए।
पीले रंग के वस्त्र धारण कर 'ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:' इस मंत्र की 16, 5 या 3 माला जपें। भोजन में चने के बेसन, घी और चीनी से बनी मिठाई लड्डू ही खाएं। यह व्रत विद्यार्थियों के लिए बुद्धि और विद्याप्रद है। इस व्रत से धन की स्थिरता और यश की वृद्धि होती है। अविवाहितों को यह व्रत विवाह में सहायक होता है।