क्या करें जब गुरु अशुभ हो, जानिए सरल उपाय
गुरु के अशुभ होने के लक्षण :-
गुरु जब अशुभ फल देने लगता है, तो जातक की शिक्षा में रूकावट आ जाती है, सोने की चोरी हो सकती है, चोटी के स्थान के बाल उड़ जाते है एवं मान-सम्मान घटने लगता है।
सरल-उपाय
* गुरुवार का व्रत रखें।* मस्तक पर केसर का या पीला तिलक लगाएं।