जानिए किस ग्रह के दोष से होता है कौन-सा रोग
अनिष्ट ग्रह निवारण के अचूक उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे शरीर में प्रत्येक रोग चाहे वह किसी भी प्रकृति का हो, हमारे पूर्व अर्जित कर्मों के फल के रूप में उत्पन्न होता है। कई बार हम खान-पान में संयमी हैं, परिश्रमी है, आचार-व्यवहार शुद्ध है फिर भी रोगों का शिकार होकर कष्ट भोगते हैं।
परंतु पूर्व ज्ञान होने पर शास्त्रों में बताए गए रत्न धारण तथा औषधि स्नान, व्रत-दानादि उपचारों द्वारा रोग को उत्पन्न होने से पहले रोका जा सकता है अथवा उसके कुप्रभाव को कम किया जा सकता है।
कई बार ऐसा होता है कि आवश्यक-उपचार समय पर होने से भी रोग शांति नहीं होती, ऐसी स्थिति में ज्योतिष शास्त्र रोग निदान एवं उपचार करने में सहायता करता है।