Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेष लग्न : धनु राशि पर साढ़ेसाती-9

उतरती साढे़साती रहेगी लाभदायक

Advertiesment
हमें फॉलो करें मेष लग्न : धनु राशि पर साढ़ेसाती-9
webdunia

पं. अशोक पँवार 'मयंक'

ND

मेष लग्न में धनु राशि पर शनि की साढे़साती वृश्चिक पर शनि के आने से प्रारंभ होगी। इस स्थिति में राज्य, व्यापार-व्यवसाय में, नौकरी में या नौकरीपेशा व्यक्तियों को परेशानी का अनुभव करना पडे़गा। आर्थिक मामलों में भी परेशानी रहेगी, शेयर बाजार से जुड़े व्यक्तियों को सावधानी रखना होगी या इस कार्य से बचकर चलें तो ही अच्छा रहेगा।

धन की बचत व कुटुंब का सहयोग मिला-जुला रहेगा। सन्तान के मामलों में परेशानी का अनुभव करेंगे, विद्यार्थी वर्ग को सावधानी रखकर चलना होगी। शनि की दूसरी साढे़साती धनु पर शनि के आने से शुरू होगी जो आर्थिक मामलों में कुछ राहत देने वाली भी होगी। भाग्य के मामलों में मिली-जुली स्थिति रहेगी।

webdunia
ND
पराक्रम बढ़ेगा, मित्रों-भाइयों से सहयोग मिलेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। कर्ज की समस्या दूर होगी, स्वास्थ में सुधार पाएँगे। शनि की अंतिम साढे़साती शनि के स्वराशि मकर पर आने से होगी जो लाभदायक होने के साथ-साथ आनन्ददायक भी होगी। पिता का सहयोग मिलेगा, व्यापार-व्यवसाय में प्रगतिपूर्ण वातावरण रहेगा। अधिकारी वर्ग भी लाभान्वित होंगे। स्वास्थ भी उत्तम रहेगा, मान-सम्मान भी बढ़ेगा। राज्य की स्थिति में सुधार पाएँगे। बाहरी मामलों में मिली-जुली स्थिति रहेगी, छोटी-मोटी यात्रा के योग बनते रहेंगे।

माता के स्वास्थ्य में सुधार रहेगा। मकान सबंधित कार्य बनेंगे। अविवाहितों के लिए समय उत्तम रहेगा, दैनिक व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति भी लाभान्वित होंगे। दाम्पत्य जीवन में भी सुधार होगा।

यदि किसी को शनि की साढे़साती नुकसानप्रद रहे तो वे काले सुरमे की नौ शीशी शनिवार को सिर से पैर तक उतार कर कहीं सुनसान जगह गाड़ देंवे। शनि दर्शन ना करें। उड़द की दाल बनवाकर कौओं को खिलाएँ। इस प्रकार शनि की पीड़ा से कुछ राहत पाएँगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi