ज्यादा से ज्यादा धन पाने की चाह हर इंसान के मन में होती है। इसके लिए मां लक्ष्मी का आह्वान किया जाता है।
हम आपके लिए लेकर आए हैं, कुछ आसान और सरल उपाय। जिनको अपनाकर आप आसानी से धन प्राप्ति कर सकते हैं...
FILE
* इन्द्रकृत महालक्ष्मी स्तोत्र के 11 पाठ नित्य करने और गीताजी के ग्यारहवें अध्याय का नियमित पाठ करने से महालक्ष्मी उस घर में सदा निवास करती है।
FILE
* श्रीसूक्त के रात्रि के समय 11 पाठ करने व एक पाठ से हवन करने से मां लक्ष्मी उस पर सदा प्रसन्न रहती है।
FILE
* सफेद अकाव की जड़ सफेद कपड़े में बांधकर घर में रखने से समृद्धि बढ़ती है।
FILE
* मां लक्ष्मी के प्रिय श्रीयंत्र को अमृत सिद्धि या सर्वार्थ सिद्धि योग में अष्टगंध+कपूर+घी के मिश्रण से भोजपत्र पर अनार की कलम से लिखकर पूजन कर तिजोरी में रखने से स्थायी धन की प्राप्ति होती है।