पाकिस्तान की टीम बुधवार से यहाँ शुरू होने जा रही सीनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने नहीं आई जबकि 20 देशों के करीब 260 पहलवान इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजधानी पहुँच चुके हैं।
भारतीय कुश्ती महासंघ के सचिव करतारसिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में पाकिस्तान सहित 21 देशों ने अपनी प्रविष्ठि भेजी थी, जिसमें से पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें नहीं पहुँची जबकि तुर्कमेनिस्तान ने भाग लेने की इच्छा जताई जिसे स्वीकृति दे दी गई है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपने नहीं आने की कोई अधिकृत सूचना नहीं दी है लेकिन मिली जानकारी के अनुसार उनके मंत्रालय ने टीम को मंजूरी नहीं दी है।
इंदिरा गाँधी इंडोर खेल परिसर में राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता के लिए तैयार किए गए नए वातानुकूलित कुश्ती स्टेडियम में पहली कुश्ती प्रतियोगिता होने जा रही है और यहीं पर राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जानी है।