Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दीपावली की रात्रि में उल्लू तंत्र के सिद्ध उपाय

Advertiesment
हमें फॉलो करें दीपावली
webdunia

पं. अशोक पँवार 'मयंक'

घर में किसी प्रकार की बाधा हो तो दीपावली की रात में निम्नलिखित मंत्र उल्लू पर विराजी या उल्लू के साथ मां लक्ष्मीजी की प्रतिमा के समक्ष लाल चंदन की माला से जाप करें तो हर प्रकार की बाधा दूर होगी।

मंत्र- ॐ नमो कालरात्रि सर्वभूतबाधा, किया कराया, नजर, ढीठ पलायन कुरु कुरु हूं फट्‍ स्वाहा।

इस मंत्र का 1008 बार करना जाप करना चाहिए।

अगले पेज पर : नवग्रह की शांति हेतु मंत्र


webdunia
FILE


नवग्रह की शांति हेतु करें इस मंत्र का जाप

- ॐ ह्रीं नवग्रह बाधा दूर कुरु कुरु स्वाहा

लक्ष्मी प्राप्ति हेतु दीपावली की कालरात्रि बहुत ही उपयोगी व सिद्धिदायिनी मानी गई है। इस दिन मंत्र जाप करने से निश्चित ही घर की दरिद्रता दूर कर मां लक्ष्मीजी मनोकामना की पूर्ति करती है।

अगले पेज पर : मंत्र जाप कैसे करे


webdunia
FILE


मंत्र जाप कैसे करें - सर्वप्रथम स्नानादि से निवृत्त होकर साफ-सुथरी जगह एक ऊन का आसन लेकर उस पर स्वयं विराजित होकर बैठे फिर उल्लू के साथ लक्ष्मीजी की तस्वीर को सामने रखें। जहां तक हो सके शंख की माला या कमलगट्टे की माला लेकर निम्न मंत्र का जाप करें, लाभ अवश्य ही मिलेगा-

ॐ नमो उलूकवाहनी विष्णु प्रिया भगवति लक्ष्मी दैव्ये मम दुर्भाग्यनाशाय नाशाय सौभाग्य-वृद्धि कुरु कुरु श्रां श्रं श्रै श्रौ फट् स्वाहा।

अन्य उल्लू मंत्र- ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं ऐं ॐ फट्‍ स्वाहा।

यह मंत्र लक्ष्मीजी का श्रेष्ठ मंत्र है। अत्यंत लाभप्रद है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi