मौनी अमावस्या : विशेष दान एवं मंत्र
पवित्र नदियों में स्नान से विशेष पुण्यलाभ
मौनी अमावस्या : क्या करें दान, पढ़ें कौन-सा मंत्र
मौनी अमावस्या : करें यह दान, पढ़ें इस मंत्र को
दुख, दारिद्र्य और सभी को सफलता दिलाने वाली मौनी अमावस्या इस बार 30 जनवरी, गुरुवार को पड़ रही है। हिन्दू धर्मग्रंथों में माघ मास को बेहद पवित्र माना जाता है। ग्रंथों में ऐसा उल्लेख है कि इसी दिन से द्वापर युग का शुभारंभ हुआ था।
क्यों रखें मौन, पढ़ें महत्व :-
मौनी अमावस्या के दिन मौन धारण करने का भी प्रचलन सनातन से चला आ रहा है। यह काल, एक दिन, एक मास, एक वर्ष या आजीवन भी हो सकता है। ज्योतिषियों के अनुसार इस दिन मौन धारण करने से विशेष ऊर्जा की प्राप्ति होती है।