श्री राम की पवित्र चौपाइयों से दूर करें संकट- 1
श्री राम की शुभ चौपाई से कीजिए हर समस्या का अंत
महाकवि तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस की चौपाइयां मात्र राम का गुणगान ही नहीं करती बल्कि इतनी चमत्कारिक भी हैं कि जीवन के हर संकट को समाप्त करने की दिव्य शक्ति उनमें विद्यमान है।
प्रभु श्री राम के पावन आशीर्वाद हर चौपाई में निहित हैं। पढ़ें श्री रामचरितमानस की शुभ चौपाई और उनके जप से दूर होने वाले संकट।
प्रस्तुत है पहली कड़ी -
1. विपत्ति-नाश के लिए
'राजीव नयन धरें धनु सायक। भगत बिपति भंजन सुखदायक।।'