Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

घर से निकलने से पहले बस यह 3 काम करें और फिर देखिए दिन कैसे शांति से गुजरता है, हर काम फटाफट होंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें घर से निकलने से पहले बस यह 3 काम करें और फिर देखिए दिन कैसे शांति से गुजरता है, हर काम फटाफट होंगे
हम सभी हर दिन अपने काम से निकलते हैं। मन में एक ही इच्छा होती है कि दिन भर हर काम में सफलता मिले और सारा दिन मानसिक शांति में गुजरे। पर ऐसा होता नहीं है। आइए जानें घर से निकलने से पहले ऐसा क्या करें कि पूरा दिन सफलतादायक और खुशनुमा बना रहे। 
 
घर से किसी भी शुभ कार्य के लिए निकलते समय पहले 'श्री गणेशाय नम:' बोलें फिर विपरीत दिशा में 4 पग जाएं, इसके बाद कार्य पर चले जाएं, कार्य जरूर बनेगा।
 
घर से निकलते वक्त गुड़ खाकर व थोड़ा-सा पानी पीकर ही जाए, तो कार्य में सफलता मिलेगी। 
                        
घर की दहलीज के बाहर कुछ काली मिर्ची के दाने बिखेर दें और उस पर से पैर रखकर निकल जाएं फिर पीछे पलटकर न देंखे। उक्त उपाय से बिगड़े कार्य बन जाएंगे।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लाल मिर्च के यह चार उपाय, हर बाधा को दूर भगाए, जाने-अनजाने हर संकट से बचाए