Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बस यह 6 छोटे-छोटे काम करें जल्दी, आश्चर्यजनक रूप से धन में होगी वृद्धि

Advertiesment
हमें फॉलो करें astro tips for money
धन हम सबकी जरूरत है। हम सभी चाहते हैं कि अपार धन-संपदा हमारे पास हो। कई उपाय भी आजमाते हैं, आइए जानें 6 ऐसे सरल उपाय जो निश्चित रूप से आपकी वर्तमान आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे। 
 
* घरेलू संपत्ति प्राप्त करने के लिए दाईं कलाई पर पंडितजी से लाल मौली बंधवा लें। मंत्र बोलें-।।ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गणपतये वर वरद् सर्वजनं मे वशमानाय स्वाहा।। यह हर परिस्थिति को अनुकूल करने के मंत्र है। 
 
* चांदी की चेन गले में पहनें। 
 
* सुबह जब उठें, सबसे पहले जरा सा शहद खाएं। 
 
* भगवान हनुमानजी का पूजन करें, मंगलवार को उनका व्रत रखें। 
 
* सूर्यास्त के बाद मीठा प्रसाद बांटें। 
 
* 8 किलो साबुत उड़द केवल एक बार किसी बहते पानी में बहा दें और श्रद्धापूर्वक धन-संपत्ति प्राप्ति की प्रार्थना करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बहुत शौकीन हैं आप सोना पहनने के तो यह 10 नियम पहले जान लीजिए