* श्रीगणेश को इन 21 पत्तों को चढ़ाने से मिलेगा पारलौकिक सुख
गणेशजी को प्रसन्न करने के लिए कई पूजा-व्रत करने का निर्देश दिया गया है जिन्हें करके गणेशजी को प्रसन्न किया जा सकता है।
विशेष कर भाद्रपद (भादौ) माह में सिद्धिविनायक की पूजा होती है। इस माह में गौदान का विशेष महत्व है।
भाद्रपद माह में भगवान श्रीगणेश को इक्कीस पत्तों को चढ़ाने का महत्व है। इन 21 पत्तों से श्रीगणेश का पूजन करने से लौकिक तथा पारलौकिक सुख प्राप्त होते हैं। आइए जानें -
आगे पढ़ें श्रीगणेश को चढ़ने वाली 21 विशेष चीजें....
भगवान श्रीगणेश को चढ़ाएं ये इक्कीस चीजें :-
3. बिल्वपत्र,
4. दूर्वादल,
9. अपामार्ग,
10. भटकटैया,
14. कनेर,
15. कदलीफल का पत्ता,
20. गांधारी पत्र
21. केतकी का पत्ता।
इस प्रकार 21 प्रकार के पत्ते 'ॐ गं गणपतये नम:' कहकर चढ़ाने तथा व्रत-पूजन करने से भोग में लड्डू तथा समस्त सामग्री आचार्य को दान करने से (5 वर्ष तक) लौकिक तथा पारलौकिक सुख प्राप्त होते हैं।