गोमती चक्र के कई उपाय प्रचलित हैं। 3 उपाय आपको बहुत कम समय में सौभाग्यशाली बना सकते हैं।
1.किसी भी महीने के पहले सोमवार को 21 गोमती चक्र लाल या पीले रेशमी कपड़े में बांधकर रुपये रखने वाले स्थान पर रखें। हल्दी से उस पर तिलक करें। मन में देवी लक्ष्मी से अपने घर में वास करने हेतु याचना करते हुए कपड़े में बंधे गोमती चक्र लेकर पूरे घर में घूमें तथा बाहर निकलकर किसी मंदिर में रख दें।
2 .यदि पैसा हाथ में नहीं ठहरता तो शुक्रवार को 21 की संख्या में गोमती चक्र लेकर लाल कपड़े में बांधकर पूजा स्थल पर रखें और पूजा करें। अगली सुबह उसमें से चार गोमती चक्र लेकर घर के चारों कोनों पर गाड़ दें। 11 पूजा स्थल में रखें तथा बाकी निकट के मंदिर में रख दें।
यदि अत्यधिक परिश्रम के बाद भी आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं हो रहा हो तो शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार को घर के पूजा स्थल में लक्ष्मी-नारायण के चित्र के सामने 21 गोमती चक्र पीले या लाल कपड़े में बांध कर रखें। लक्ष्मी-नारायण से अपने पर कृपा करने की याचना करें तथा ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का तीन माला नित्य जाप करें। नियमित रूप से सवा महीने तक जाप करने के उपरांत एक वृद्ध तथा एक कन्या को भोजन करवाएं। दक्षिणा देकर विदा करें।