Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

घर में होने वाले लड़ाई-झगड़ों से परेशान हैं ? तो आज ही शुरू करें ये चमत्कारिक उपाय...

Advertiesment
हमें फॉलो करें घर में होने वाले लड़ाई-झगड़ों से परेशान हैं ? तो आज ही शुरू करें ये चमत्कारिक उपाय...
* इस चमत्कारिक उपाय से होगा गृह कलह निवारण और घर की शुद्धि भी... 
 
वर्तमान समय में हर मनुष्य तनाव में जी रहा है। यदि आपके हर काम में विघ्न-बाधाएं आ रही हों, घर में भी दिन-प्रतिदिन लड़ाई-झगड़े बढ़ते जा रहे हों और आपको ऐसा प्रतीत हो रहा हो कि घर में देवताओं का वास भी नहीं है, तो निश्चय ही यह मान लेना चाहिए कि आपका घर अशुद्ध है और साथ ही घर में प्रेतात्माओं का वास है। 

 
यहां पाठकों के लिए प्रस्त‍ुत है गृह कलह निवारण एवं गृह शुद्धि करने का एकदम सरल उपाय, जो सिर्फ 21 दिनों तक यह टोटका/उपाय करने से आपके सभी समस्याओं का निपटारा हो सकता है।


आइए जानें अचूक एवं चमत्कारिक सरल उपाय :-
 
* रोज सूर्यास्त के समय 21 दिन तक आधा किलो गाय का कच्चा दूध लें।
 
* उसमें नौ बूंद शुद्ध शहद की मिलाएं और एक अच्छे साफ-सुथरे बर्तन में डालकर स्नान करें।

 
* शुद्ध वस्त्र पहनकर मकान की ऊपरी छत से नीचे तक प्रत्येक कमरे, जीने, गैलरी आदि में उस दूध के छीटें दें।
 
* मुख्य द्वार तक आएं और बचे हुए शेष दूध को द्वार के बाहर ही धार से गिरा दें। इस प्रक्रिया को करते हुए अपने इष्टदेव का स्मरण अवश्य करते रहें।
 
* ऐसा निरंतर 21 दिनों तक करने से घर हरेक प्रकार की बलाओं से मुक्त हो जाता है।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पितृदोष निवारण के लिए करें चमत्कारी पितृ-सूक्त का पाठ, अमावस्या पर अवश्‍य पढ़ें, होगा लाभ