नौकरी में समस्या? आजमाएं यह 2 उपाय
कई बार या तो नौकरी मिलती नहीं है या अगर मिल जाती है तो नौकरी में कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। अच्छी नौकरी या फिर नौकरी में किसी प्रकार की समस्या न होना, भाग्य की बात है। लेकिन यदि आपको अपनी नौकरी में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो चिंता न करें, यह 2 उपाय दूर करेंगे आपकी इस परेशानी को। जानिए उपाय ...
* शुक्ल पक्ष के रविवार को प्रारंभ कर प्रतिदिन सूर्य देवता को जल में लाल चंदन व लाल फूल डालकर सूर्य देवता को जल चढ़ाएं। ॐ घृणि सूर्याय नमः- मंत्र बोलें। आसन पर बैठकर आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें।
* हर रविवार को गाय को गुड़ व गेहूं खिलाएं। गेहूं और गुड़ को जमीन पर न रखें किसी बर्तन में रखकर स्नेहपूर्वक गाय को खिलाएं।
अगला लेख