* नवदुर्गा में करें मंत्र सिद्धि, फिर देखें चमत्कार...
चैत्र नवरात्रि में मां की आराधना अत्यंत फलदायक रहती है। चैत्री देवी साधना में हम मां की पूजन, सप्तशती पाठ एवं उनके रूपों की भक्ति तो करते ही हैं, इसी के साथ नाना प्रकार के मंत्र की सिद्धि भी हम कर उसका हमारे जीवन में व परोपकार के लिए लाभ ले सकते हैं।
करें निम्न मंत्रों को सिद्ध...
जब सब तरफ से परेशानी आ जाए, आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक और कई उपाय करने के बाद भी समस्या हल नहीं हो रही हो तो निम्न मंत्रों में किसी भी 1 मंत्र को नवरात्रि में 11 माला रोज करें व बाद में 1 माला रोज करें, आपको फायदा होने लगेगा।
मां कालिका का स्मरण करके ये मंत्र करें।
मंत्र : कालि-कालि महाकालि नमोस्तु,
ते हत हत हन दह दह शूलम,
त्रिशूलेत हुं फट् स्वाहा।।
2017 के चैत्र नवरात्र की मुख्य तिथियां... (देखें वीडियो)
जैन धर्म वाले जातक पार्श्वनाथजी व माता पद्मावती का ध्यान करके निम्न मंत्र करें।
मंत्र
ॐ नमो पार्श्वनाथ ह्रीं,
नमो धरणेन्द्रपद्मावती नमो नम:।
हनुमान भक्त हनुमानजी का ध्यान करके निम्न मंत्र करें।
मंत्र
मनोजवं मारुततुल्यवेगम, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यम, श्री रामदूतं शरणम् प्रपद्ये।।
उपयुक्त मंत्र सिद्ध करके लाभ ले सकते हैं।