Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिंदूर के चमत्कारिक टोटके

हमें फॉलो करें सिंदूर के चमत्कारिक टोटके
, शनिवार, 30 अप्रैल 2016 (07:02 IST)
सिंदूर लाल रंग का एक चमकीला-सा चूर्ण होता है जिसे हिन्दू विवाहित स्त्रियां अपनी मांग में इसलिए भरती है क्योंकि इससे पति की उम्र लंबी होती हो घर में सुख शांति बनी रहती है। हिन्दू देवियों की पूजा सिंदूर के इस्तेमाल के बिना अधूरी है। इसके अलावा चमेली के तेल के साथ सिंदूर हनुमानजी को चढ़ाया जाता है। हनुमानजी को पांच मंगलवार और पांच शनिवार को चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करके गुढ़ और चने की प्रसाद बांटे। आपके सभी संकटों का समाधान हो जाएगा।
सिंदूर कमीला जतन नामक पौधे की फली में से निकलता है। बीस से पच्चीस फीट ऊंचे इस वृक्ष में फली गुच्छ के रूप में लगती है। फली के अंदर के भाग का आकार मटर की फली जैसा होता है जिसमें सरसों के आकार से थोड़े मोटे दाने होते हैं जो लाल रंग के पराग से ढके होते हैं जिससे विशुद्ध सिंदूर निकलता है। आज हम जानते हैं सिंदूर के प्रमुख ऐसे उपयोगी उपाय जिससे आपके जीवन के संकट मिटेंगे और अंत में बताएंगे कर्ज से मुक्ति और धन लाभ के अचूक उपाय। 
 
अगले पन्ने पर पहला सिंदूरी टोटका...
 
webdunia
आदर पाने हेतु : एक पान की पत्ते पर थोड़ा-सा फिटकरी और सिंदूर बांधकर बुधवार की सुबह या शाम को पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर से दबा कर आ जाएं। पिछे पलटकर न देंखे। यह कार्य तीन बुधवार तक करें।
 
अगले पन्ने पर दूसरा सिंदूरी टोटका...
 

दरवाजे पर सिंदूर लगाना : वास्तु शास्त्र के अनुसार दरवाजे पर तेल में मिश्रित सिंदूर लगाने से घर में नकारात्मक उर्जा का प्रवेश नहीं होता है। यह घर में मौजूद वास्तुदोष को भी दूर करने में कारगर माना जाता है।
webdunia

इसके अलावा ऐसी भी मान्यता है कि दरवाजे पर सिंदूर लगाने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। घर के मुख्‍य द्वार पर सिंदूर चढ़ी हुई गणेश प्रतिमा लगाने से घर में सुख, शां‍ति और समृद्धि बनी रहती है।
 
अगले पन्ने पर तीसरा सिंदूरी टोटका...
 

आर्थिक तंगी से मुक्ति : यदि आप आए दिन आर्थिक तंगी से परेशान रहते हैं तो एकाक्षी नारियल पर सिंदूर लगाकर उसे लाल वस्त्र में बांधकर उसकी पूजा करें और फिर उसे मां लक्ष्मी से धन की प्रार्थना करते हुए अपने व्यवसाय स्थल सुरक्षित जगह पर रख दें। इसके प्रभाव से धन की समस्या दूर होने लगेगी।
 
अगले पन्ने पर चौथा सिंदूरी टोटका...
 
webdunia
सूर्य-मंगल की शांति हेतु : यदि सूर्य और मंगल आपके लिए मारक ग्रह है और उनकी महादशा या अंतर्दशा चल रही है, तो सिंदूर को बहते जल में प्रवाहित करें। ऐसा करने से संबंधित ग्रह का प्रभाव कम हो जाता है और सूर्य तथा मंगल शुभ फल देने लगते हैं।
 
अगले पन्ने पर पांचवां सिंदूरी टोटका...
 

रक्तदोष दूर करने हेतु : यदि रक्त संबंधी किसी रोग से पीड़ित हैं, तो सिंदूर को अपने ऊपर से वारकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। यह उपाय कम से कम पांच बार करेंगे तो शीघ्र ही रोग शांत हो जाएगा।
 
अगले पन्ने पर छठा सिंदूरी टोटका...
 

 
webdunia
परीक्षा में सफलता हेतु : यदि आप किसी भी प्रकार की परीक्षा देने जा रहे हैं तो गुरु पुष्य योग या शुक्ल पक्ष के पुष्य योग में श्री गणेशजी के मंदिर में सिन्दूर का दान करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होकर परीक्षा में मेहनत से अधिक सफलता मिलेगी।
 
अगले पन्ने पर सातवां सिंदूरी टोटका...
 
webdunia
नौकरी पाने हेतु : किसी भी शुक्ल पक्ष के गुरुवार के दिन एक पीले वस्त्र पर अपनी अनामिका अंगुली का प्रयोग कर केसर मिश्रित सिंदूर से 63 नंबर लिख लें। फिर उसे ले जाकर माता लक्ष्मी के मंदिर में माता के चरणों में अर्पित कर दें। ऐसा तीन गुरुवार तक करें।
 
 
अगले पन्ने पर आठवां सिंदूरी टोटका...
 
webdunia
दुर्घटना भय से मुक्ति : जिन लोगों को आए दिन वाहनादि से दुर्घटना का सामना करना पड़ता है उन्हें चाहिए कि वे मंगलवार के दिन श्रीहनुमानजी के मंदिर में सिंदूर दान करें। इस उपाय से शीघ्र ही दुर्घटना का भय आदि समाप्त हो जाएगा।
 
अगले पन्ने पर नौवां सिंदूरी टोटका...
 
webdunia
पति पत्नीं में प्रेम हेतु : रात को सोते समय पत्नी अपनी पति के तकिये के नीचे सिंदूर की एक पुड़िया और पति अपनी पत्नीं के तकिये के नीचे कर्पूर की दो टिकियां रख दें। प्रात: होते ही सिंदूर की पुड़िया घर से बाहर फेंक दें और कपूर को निकालर कमरे में जला दें। 
 
अगले पन्ने पर दसवां सिंदूरी टोटका...
 

धन लाभ हेतु :
* काली हल्दी को सिंदूर और धूप दिखाकर लाल वस्त्र में लपेटकर एक दो मुद्रा सहित बक्से में रख लें। इसके प्रभाव से धन की वृद्धि होती रहेगी।
webdunia
* एक नारियल पर कामिया सिंदूर, मौली तथा बासमती चावल अर्पित करके उसका पूजन करें और फिर उसे हनुमान मन्दिर में जाकर चढ़ा आएं, धन लाभ होगा।
 
अगले पन्ने पर ग्यारहवां सिंदूरी टोटका...
 
webdunia
कर्ज मुक्ति हेतु : यदि आप कर्ज से परेशान हैं, तो सियार सिंगी लेकर उसे एक डिब्बी में रख लें और उसे प्रत्येक पुष्य नक्षत्र में सिंदूर चढ़ाते रहें। ऐसा करने से शीघ्र ही शुभ फल मिलेगा। इसके अलवा तिजोरी में सिंदूर युक्त हत्था जोड़ी रखने से भी आर्थिक लाभ होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शनिवार, 30 अप्रैल 2016 : क्या कहती है आपकी राशि