Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानिए, चौराहे पर पड़े नींबू को लांघना क्यों अशुभ है...

हमें फॉलो करें जानिए, चौराहे पर पड़े नींबू को लांघना क्यों अशुभ है...
कई बार रास्ते से गुजरते वक्त, चौराहे पर आधा कटा हुआ या सुई चुभा हुआ नींबू दिखाई दे जाता है, या फिर किसी कपड़े में लपेटे हुए।इस तरह सड़क पर पड़ा हुआ नींबू किसी टोटके में प्रयोग करके चौराहे पर रखा जाता है। जैसे घर की समस्याओं, बीमारियों या प्रेत बाधा से संबंधित टोटके। इसीलिए जब भी आपको इस तरह नींबू या अन्य सामग्री सड़क अथवा चौराहे पर दिखाई दे, तो उनसे संभल कर निकलें, क्योंकि यह सामग्री आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।


 

 

 
तंत्र- मंत्र और टोटकों में अधिकांशत: नींबू का उपयोग किया जाता है। धार्मिक या तांत्रिक कार्यों में बलि देने के लिए भी प्रतीकात्मक रूप में नींबू का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा घर, व्यवसाय या अन्य स्थानों पर नकारात्मक उर्जा को खत्म करने या उसे अंदर प्रवेश करने से रोकने के लिए भी नींबू का प्रयोग होता है। हम आपको बता रहे हैं, वे टोटके जिनके लिए नींबू का प्रयोग किया जाता है, और वह नींबू किस तरह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है-

1  सामान्यत: किसी व्यक्ति पर जब भूत-प्रेत का प्रभाव होता है, तो अक्सर उसे उतारने के लिए नींबू का प्रयोग किया जाता है, जिसके बाद उसे किसी चौराहे पर फें‍क दिया जाता है। ऐसा माना जाता है, कि यदि कोई उस नींबू पर पैर रख दे या गाड़ी से उसे कुचल दे, तो संबंधि‍त व्यक्ति की वह बाधा दूर हो जाती है। लेकिन बाधा का असर पैर रखने वाले व्यक्ति पर भी हो सकता है। इसीलिए जब भी आप वहां से गुजर रहें हो, तो ध्यान रखें कि उस नींबू पर आपका पैर न पड़े या आपकी गाड़ी का पहिया न चढ़े। अन्यथा आप पर भी समस्या का प्रभाव हो सकता है।
 
webdunia

 

2   यदि कोई व्यक्ति किसी भयंकर या लंबी बीमारी से पीड़ित हो, तब भी दवा का असर न होने पर नींबू को लेकर एक टोटका किया जाता है। ऐसी स्थिति में एक नींबू लेकर उसमें पतली पिन या सुई से छेद करके, उसे पीड़ि‍त रोगी के ऊपर से उतार कर आधी रात के वक्त चौराहे पर ले जाकर रख दिया जाता है। यदि कोई व्यक्ति उस नींबू को लांघ कर निकल जाए, तो पीड़ित व्यक्ति ठीक हो जाता है, परंतु पीड़ि‍त का रोग  लांघने वाले व्यक्ति को लग जाता है। इसीलिए चौराहे पर पड़े नींबू को देखकर उससे दूरी बना लें।
 
webdunia

 

3   सड़क पर वे लोग भी नींबू रखते हैं, जि‍न्हें अपने व्यापार में भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। ऐसा माना जाता है, कि यदि कोई व्यक्ति नींबू को व्यापार स्थल पर घुमा कर, सुबह जल्दी उठकर सूरज निकलने से पहले सड़क या प्रमुख चौराहे पर रख दे, तो जल्द ही उसका आर्थिक संकट दूर होगा। 

webdunia
 
   यदि कोई महिला गर्भवती है, तो उसे सड़क पर पड़े हुए नींबू से अधि‍क सावधान रहना चाहिए। गर्भवती महिला का नींबू को लांघना, गर्भपात का कारण बन सकता है। गर्भवती महिला को अपने हाथ से नींबू काटना भी नहीं चाहिए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi