धार्मिक ग्रंथों में मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा का बड़ा ही महत्व बताया गया है। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की पूजा करना चाहिए। इस दिन भगवान विष्णु के निम्न 12 नामों का जप करने से मनुष्य के जीवन के संकट दूर होते हैं तथा लक्ष्मी यानी धन प्राप्ति का मार्ग सुलभ हो जाता है। इसके साथ ही अगर शत्रुओं से परेशान हैं तो इन नामों के जपने से शत्रु भय भी जाता रहेगा। आइए पढ़ें श्रीहरि विष्णु के 12 पवित्र नाम...
भगवान विष्णु के 12 नाम इस प्रकार हैं-
* अच्युत,
* अनंत,
* दामोदर,
* केशव,
* नारायण,
* श्रीधर,
* गोविंद,
* माधव,
* हृषिकेश,
* त्रिविकरम,
* पद्मानाभ
* मधुसूदन।
इसके साथ ही भगवान विष्णु के 12 नाम लेते हुए उन्हें पीले फूल अर्पित करना चाहिए। भगवान का 1 नाम लें और 1 फूल विष्णु को अर्पित करें। पूजा के उपरांत संध्या के समय इन फूलों को भगवान के सामने से हटाकर पीपल के पेड़ के नीचे या फिर बहते पानी में प्रवाहित करें।