sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इन टोटकों को आजमाएं, प्रेमी का प्यार पाएं

Advertiesment
हमें फॉलो करें लव मंत्र
जीवन में सच्चा प्यार पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते।

पंडित, ज्योतिष, जादू, टोने, टोटके जैसे तमाम उपाय यह दावा करते हैं कि आपने फलां काम किया तो यह फल मिलेगा आदि-आदि। लेकिन वे उपाय या टोटके इतने कठिन होते हैं कि हर किसी के लिए उसे आजमा पाना मुश्किल होता है। पेश है कुछ सरल संभव टोटके अपना प्यार पाने के लिए---

अगले पेज पर : क्या करें कि प्रेमी कभी छोड़कर ना जाए...



* प्रेमी कभी छोड़कर नहीं जाएगा
FILE


* नारियल, धतूरे के बीज, कपूर को पीस लें। इसमें शहद मिलाएं। नियमित इसका तिलक करने से जिसे आप प्यार करते हैं वह आपको कभी छोड़कर नहीं जाएगा।

अगले पेज पर : क्या करें जब बढ़ाना हो अपना आकर्षण



* जब बढ़ाना हो अपना आकर्षण
FILE


एक केले में गोरोचन मिलाकर लेप बनाएं। इस लेप को रात के वक्त सिर पर लगाएं। ऐसा करने से व्यक्ति में आकर्षण शक्ति आ जाती है।

अगले पेज पर : पति का प्यार कम हो गया हो तो...



* क्या पति का प्यार कम हो गया है?
FILE


अगर पति या प्रेमी का पत्नी या प्रेमिका के प्रति प्यार कम हो गया हो तो श्री कृष्ण का स्मरण कर तीन इलायची अपने बदन से स्पर्श करती हुई शुक्रवार के दिन छुपा कर रखें। जैसे अगर साड़ी पहनतीं हैं तो अपने पल्लू में बांध कर उसे रखा जा सकता है और अन्य लिबास पहनती हैं तो रूमाल में रखा जा सकता है।

शनिवार की सुबह वह इलायची पीस कर किसी भी व्यंजन में मिलाकर पति या प्रेमी को खिला दें। मात्र तीन शुक्रवार में स्पष्ट फर्क नजर आएगा।

(समाप्त)



हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi