कुंभ
आमदनी ठीक रहेगी जिससे मन को राहत मिलेगी और आप अपने भविष्य की प्लानिंग अच्छे से कर पाएंगे। काम में टीम के साथ मिलकर काम करना फायदेमंद रहेगा। घर की कुछ बातों में समझौता करना पड़ सकता है, लेकिन शांत रहना आपके लिए अच्छा होगा। प्रेम जीवन में अपनापन और सुकून मिलेगा। यात्रा आरामदायक रहेगी और रोज के सफ़र भी ज्यादा थकाने वाले नहीं होंगे। जमीन या मकान से जुड़ी कोई बात सामने आ सकती है, जैसे कीमत या कागज पूरे करना। पढ़ाई में ध्यान थोड़ा कम हो सकता है, इसलिए एक तय रूटीन बनाकर चलना अच्छा रहेगा।