Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राशिफल

मीन
मीन राशि यदि आपका जन्म 18 फरवरी से 20 मार्च के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि मीन है। चंद्र राशि के अनुसार यदि आपके नाम का अक्षर दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा और ची है तो भी आपकी राशि मीन है। वर्ष 2025 में आपका करियर, पेशा, लव लाइफ, एजुकेशन, परिवार और सेहत की दृष्‍टि से देखें तो आपकी राशि में शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है। दूसरा चरण 29 मार्च 2025 से प्रारंभ होगा। शनि आपके 12वें भाव से मार्च में प्रथम यानी लग्न भाव में गोचर करेगा। यह गोचर हर क्षेत्र में मिलेजुले परिणाम देगा, परंतु बृहस्पति तीसरे से चौथे भाव में गोचर करेगा जो जिंदगी को बेहतर बनाने में सहयोग देगा। आपका लकी वार गुरुवार है। लकी कलर पीला और नारंगी है। इसी के साथ ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप आपके लिए शुभ रहेगा। वर्ष 2025 की शुरुआत से मई के मध्य तक बृहस्पति तीसरे भाव में रहकर नौकरी और व्यापार में शुभ परिणाम देगा। इंक्रीमेंट के साथ ही प्रमोशन भी हो सकता है। मई के बाद और भी अच्‍छी स्थिति निर्मित होगी। हालांकि शनि के कारण नौकरी में और बृहस्पति के कारण व्यापार में विघ्न पैदा हो सकता है। ऑफिस में सहकर्मियों के साथ संयम से काम लेना होगा और व्यापार में जोखिम से बचना होगा। इसके लिए आपको शनि ग्रह के उपाय करना चाहिए। इससे सब कुछ सामान्य रहेगा। वर्ष 2025 की शुरुआत से मई तक गुरु तीसरे भाव में रहकर शुभ प्रभाव देगा। यदि आप घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा समय रहेगा। कॉम्पिटिशन एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स के लिए भी तीसरे भाव का गुरु शुभ है। इसके बाद मई के मध्य में जब गुरु का चतुर्थ भाव में गोचर होगा तो जो छात्र रिसर्च कर रहे हैं या जो विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं उन छात्रों के लिए यह गोचर शुभ परिणाम देगा। स्कूली छात्रों को कड़ी मेहनत करना होगी क्योंकि राहु-केतु और शनि के कारण शिक्षा में रुकावट आ सकती है। इसके लिए आपको लापरवाही और आलस्य से दूर रहकर हनुमानजी के मंत्रों का जाप भी करना पड़ेगा। यदि विवाह करने की चाहत रखते हैं तो मई के मध्य तक राहु और केतु की दृष्टि सप्तम भाव पर है उसी के साथ ही बृहस्पति की दृष्टि भी इसी भाव पर है। इसका अर्थ है कि आपको एक्स्ट्रा प्रयास करना होगा तभी सफलता मिलेगी। यानि जो भी करना हो मई के पहले कर लें। दूसरी ओर वैवाहिक जीवन की बात करें तो मार्च के बाद शनि का प्रभाव सप्तम भाव पर पूरे वर्ष बना रहेगा। राहु और केतु का पहले ही इसी भाव पर प्रभाव है। ऐसे में दांपत्य जीवन में सतर्कता से रहना होगा। विवाद से बचकर रहें। अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें। घर-परिवार के लिए चतुर्थ भाव का बृहस्पति शुभ फल देगा, लेकिन इसके लिए आपको घर में ही गुरु के उपाय करते रहना होंगे। तीसरे भाव का बृहस्पति 29 मार्च तक आपका साथ देगा। हालांकि राहु की पंचम भाव पर दृष्टि है जो कोई खास प्रभाव नहीं डालेगी। छोटी-मोटी गलतफहमियां हो सकती हैं। इसके बाद मार्च में मीन राशि में शनि का गोचर आपकी लव लाइफ की खुशियों पर ब्रेक लगा सकता है। यदि आप सच्चा प्रेम करते, सत्य बोलते और शनि के मंदे कार्यों से दूर हैं तो डरने की जरूरत नहीं, शनि आपका कुछ नहीं बिगाडेंगे। कुल मिलाकर यह वर्ष लव लाइफ के लिए मिलाजुला साबित होगा परंतु यदि आप राहु और शनि से बचने के उपाय करते हैं तो और भी बेहतर माहौल बना सकते हैं। वर्ष 2025 की शुरुआत से मई के मध्य तक बृहस्पति तीसरे भाव में रहकर लाभ भाव पर दृष्टि डालेगा जिसके चलते मई माह तक आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। इसी के साथ ही शनि के द्वादश भाव में रहने से भी आपको अच्छा सपोर्ट मिलेगा। मार्च के बाद ग्रहों की स्थिति बदलने से आर्थिक जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। हालांकि कुल मिलाकर पूरे वर्ष में यदि मंगल और बृहस्पति के प्रभाव को देखें तो आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत ही होगी। आप गोल्ड में निवेश करने के अलावा भूमि में भी निवेश कर सकते हैं। शेयर बाजार में औसत समय रहेगा। वर्ष की शुरुआत में द्वादश भाव का शनि छठे यानी रोग भाव में और राहु-केतु का प्रभाव प्रथम यानी लग्न भाव पर रहेगा जिसके चलते सेहत बिगड़ सकती है। पेट, कनपटी, घुटनों और नसों से संबंधित समस्या हो सकती है। इसके बाद शनि जब लग्न भाव में गोचर करेगा तब पूरे वर्ष सेहत में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहेगा। बेहतर होगा कि आप अभी से ही संतुलित जीवनशैली को अपनाएं और प्रतिदिन योग व्यायाम करें। उपाय के तौर पर भैरव मंदिर में उनका प्रसाद चढ़ाएं और कुत्तों को रोटी खिलाते रहें। यदि यह नहीं कर सकते हैं तो प्रतिदिन नीम की दातुन करें और हनुमानजी की उपासना करें। मीन राशि के जातक गुरुवार का व्रत रखें और मंदिर में पीली वस्तुओं का दान करें। शनिवार को शाम को छाया दान करें। घर की ईशान और उत्तर दिशा को खाली रखें और वहां जल की स्थापना करें। प्रत्येक चौथे माह कन्याओं को बुधवार या शुक्रवार के दिन भरपेट भोजन कराएं। आपका लकी नंबर 3, लकी रत्न पुखराज, लकी कलर पीला एवं नारंगी, लकी वार बृहस्पतिवार एवं रविवार और लकी मंत्र ॐ बृं बृहस्पतये नम: और ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः है। वर्ष 2025 को शुभ बनाने हेतु ये उपाय बहुत लाभकारी साबित होंगे।