Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राशिफल

वृषभ
वृषभ राशि यदि आपका जन्म 20 अप्रैल से 20 मई के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि वृषभ है। चंद्र राशि के अनुसार यदि आपके नाम का अक्षर उ, ए, ओ, वा, वी, तू, वे, वो है तो भी आपकी राशि वृषभ है। दोनों के ही अनुसार जानें यहां वर्ष 2025 में आपका करियर, पेशा, लव लाइफ, एजुकेशन, परिवार और सेहत का हाल। आपको बता दें कि मार्च 2025 में शनि का एकादश भाव से गोचर आपके जीवन में राहत लेकर आने वाला होगा। बृहस्पति के गोचर के कारण शिक्षा और नौकरी में प्रगति करेंगे। लव लाइफ में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। आपको नित्य हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए। लकी वार शुक्रवार और लकी कलर सफेद और गुलाब है। इसी के साथ ऊं शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप आपको सुख एवं समृद्धि देगा। वर्ष 2025 वृषभ राशि वालों का करियर और पेशे की नजर से देखें तो 29 मार्च 2025 तक शनि दशम भाव में रहकर नौकरी और व्यापार में उन्नति प्रदान करेगा। इसके बाद एकादश भाव में जाकर यह आपके लिए और भी बेहतर माहौल बनाकर समृद्धि को बढ़ाएगा। शनि और गुरु के गोचर के कारण कुल मिलाकर नौकरी और व्यापार में आप पिछले साल की अपेक्षा वर्ष 2025 में कुछ नया और बेहतर करने वाले हैं। कारोबार की बात करते हैं तो वर्ष 2025 में बृहस्पति, शनि, राहु और केतु की गति से अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगी। कुल मिलाकर करियर, नौकरी और व्यापार के लिए नया वर्ष आपके लिए बेहतर है। वर्ष 2025 में वृषभ राशि वालों शनि की दृष्टि एकादश भाव से जब पंचम भाव पर होगी और गुरु भी जब प्रथम भाव से पंचम एवं नवम भाव को देखेगा तब शिक्षा में आप उच्च प्रगति प्राप्त करेंगे। एजुकेशन के मामले में प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी मेहनत रंग लाएगी। बेहतर होगा कि आप और ज्यादा मेहनत करें क्योंकि फिर आप जो लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं वह आसानी से कर पाएंगे। कारण यह कि वर्ष 2025 में सभी ग्रह-नक्षत्र आपके फेवर में ही है। आपको गुरुवार के उपाय करना चाहिए या नित्य माथे पर केसर का तिलक लगाना चाहिए। यदि आप अविवाहित हैं तो वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति की पंचम और सप्तम दृष्टि के चलते इस साल आपका विवाह तय हो जाएगा। मई माह के बाद दूसरे भाव का बृहस्पति संतान की इच्छा भी पूर्ण कर सकता है। इसके लिए आपको गुरु का दान करना चाहिए। वैवाहिक जीवन के लिए साल की शुरुआत काफी अच्‍छी नहीं है लेकिन जब मार्च में शनि की सप्तम भाव से दृष्टि हटेगी तो दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। साथ ही घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। पूरा साल ही पारिवारिक संबंधों के दृष्टिकोण से अच्छा है। मई महीने के मध्य तक बृहस्पति देव आपके पहले भाव में रहकर आपके पंचम तथा सप्तम भाव को देखेंगे। ऐसे में जो लोग प्रेम प्रसंग में हैं और विवाह करना चाहते हैं तो परिस्थिति उनके अनुकूल बनेगी। लव लाइफ में शुक्र का गोचर भी बीच-बीच में सहयोग करेगा। हालांकि इसमें केतु का गोचर प्रेम संबंध में गलतफहमियां उत्पन्न करने का काम कर सकता है लेकिन मई के बाद गलतफहमियां तो दूर हो जाएगी और प्रेम संबंध पहले की अपेक्षा ज्यादा मजबूत होंगे। आप प्रेम के प्रति समर्पण और विश्वास को कम न होने दें। नए वर्ष 2025 में केतु का गोचर आपके लिए बहुत ही शुभ साबित होने वाला है जो कि आपका आर्थिक संकट समाप्त कर देगा। पूर्व में यदि कोई निवेश किया होगा तो उससे लाभ होगा। वर्तमान में आप भूमि, भवन और वाहन में निवेश कर सकते हैं। शेयर बाजार से भी लाभ प्राप्त करने के लिए समय अनुकूल है। वैसे चांदी में निवेश आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। गुरु के शुभ प्रभाव से आपकी चुनौतियों में कमी आएगी। गुरु और शनि की गति के साथ ही धन भाव के स्वामी बुध का भी आपको सपोर्ट मिलेगा और वर्ष 2025 में आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। वर्ष की शुरुआत से 29 मार्च तक शनि ग्रह की चतुर्थ भाव पर दृष्टि के चलते हृदय या सीने के आसपास तकलीफ हो सकती है। हालांकि मार्च के बाद आपकी सेहत संबंधी सभी समस्याओं का अंत होने की संभावना है। आपको केतु के उपाय के साथ ही योग या चहलकदमी को अपनी दिन चर्चा का हिस्सा बनाना होगा ताकि आप पूरे वर्ष खुद को सेहतमंद बनाए रखें। इस साल प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं या शुक्रवार के दिन कन्या भोज कराएं। शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर में कमल का फूल सहित पीली वस्तुओं का अर्पण करें। शनिवार के दिन शाम को छाया दान करें। हर गुरुवार और शुक्रवार को लक्ष्मी नारायण मंत्र और विष्णु सहस्रनाम का जाप करें। आपका लकी नंबर 6, लकी रत्न हीरा या ओपल, लकी कलर सफेद, गुलाबी और नीला, लकी वार शुक्रवार और लकी मंत्र ऊं शं शनैश्चराय नमः है या ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:। रहेंगे। वृषभ राशि वर्ष 2025 अच्छा रहे इसके लिए ये उपाय अवश्य करें।