Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राशिफल

सिंह
सिंह राशि यदि आपका जन्म 23 जुलाई से 22 अगस्त के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि सिंह है। चंद्र राशि के अनुसार यदि आपके नाम का अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे है तो भी आपकी राशि सिंह है। वर्ष 2025 में आपका करियर, पेशा, लव लाइफ, एजुकेशन, परिवार और सेहत की बात करें तो वर्ष की शुरुआत से मध्य तक बृहस्पति 10वें, शनि 7वें और राहु के 8वें भाव में होने से नौकरी, व्यापार और शिक्षा में समय अच्छा रहेगा। इसके बाद भी तीनों के राशि परिवर्तन से समय अनुकूल बना रहेगा। लेकिन लव लाइफ, परिवार और दांपत्य जीवन में मिलाजुला प्रभाव देखने को मिलेगा। लकी वार रविवार और लकी कलर सुनहरा है। इसी के साथ ॐ हं हनुमते नमः: या ॐ विष्णवे नमः: मंत्र का जाप आपके लिए फायदेमंद रहेगा। इस बार वर्ष की शुरुआत से 14 मई तक बृहस्पति आपके 10वें यानी कर्म भाव में रहकर नौकरी और व्यापार में लाभ देंगे। इसके बाद बृहस्पति का 11वें भाव में गोचर भी शुभ रहेगा। मार्च में जब शनि का 7वें भाव से 8वें भाव में गोचर होगा तब उनकी तीसरी दृष्टि कर्म भाव पर रहेगी। ऐसे में नौकरीपेशा की पदोन्नति और वेतनवृद्धि के योग प्रबल रहेंगे और व्यापारियों को भी तगड़ा मुनाफा होगा। 8वें भाव का राहु भी व्यापारियों को सहयोग करेगा। कुल मिलाकर वर्ष 2025 आपकी नौकरी और व्यापार के लिए शुभ है। बस आप अपने क्रोध पर काबू करके रखें, धैर्य से काम लें और विष्णुजी की शरण में रहें। एजुकेशन के मामले में वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति दशम भाव में स्थित होकर चतुर्थ भाव को देखेंगे जो कि कॉलेज में पढ़ रहे या उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे स्टूडेंट्स के लिए शुभ परिणाम देंगे। बृहस्पति की नौवीं दृष्टि छठे भाव पर रहेगी जो कि प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए अच्छी है। फिर जब 14 मई को बृहस्पति ग्रह मीन में जाएंगे तब वे 11वें भाव में गोचर करेंगे। वहां से वे दूसरे, तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें भाव को देखेंगे। इस दौरान आप स्कूल में पढ़ते हो या कॉलेज में, आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। बस आपको शनि और राहु की दृष्टि से बचने के लिए अपनी पढ़ाई पर ही फोकस रखना होगा और हनुमान चालीसा पढ़ते रहना होगा। वर्ष 2025 में शनि और बृहस्पति का गोचर आपकी जिंदगी को तथा विवाह और परिवार लाइफ को पहले की अपेक्षा बेहतर बनाएगा। अविवाहितों के विवाह के प्रबल योग है। यदि आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी के साथ प्रेम बढ़ेगा। यदि आप संतान चाहते हैं तो संतान प्राप्ति संभव है। केतु का दूसरे भाव पर प्रभाव होने के कारण घर-परिवार में थोड़ी बहुत परेशानी खड़ी हो सकती है। इसके लिए आपको मंदिर में सफेद ध्वज अर्पित करना चाहिए और बुधवार को गणेश जी की विधिवत पूजा करें। मंगलवार को गुड़ और मसूर की दाल का मंदिर में दान करना भी फायदेमंद रहेगा। वर्ष 2025 में बृहस्पति की गति के चलते लव लाइफ में आप पहले की अपेक्षा और ज्यादा बेहतर महसूस करेंगे लेकिन मार्च के बाद से शनि की दशम दृष्टि पंचम भाव पर रहेगी जो थोड़ी बहुत परेशानी खड़ी कर सकता है। इसके लिए आपको सूर्य के उपाय करना चाहिए। हालांकि कुल मिलाकर यह वर्ष लड़कियों के लिए बेहतर साबित होगा परंतु लड़कों को अपने करियर पर भी फोकस करना होगा अन्यथा वर्ष के अंत तक परिणाम आपके अनुकूल नहीं होंगे। साल की शुरुआत से लेकर मई तक आर्थिक स्थिति औसत रहेगी लेकिन बृहस्पति के लाभ भाव में जाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। हालांकि शनि और राहु के कारण फिजूलखर्ची बढ़ सकती है। यदि आप अपने आर्थिक पक्ष को मजबूत करना चाहते हैं तो गुरु और शनि के उपाय करना चाहिए। निवेश की दृष्टि से यह साल अच्छा है। भूमि खरीदने के योग बनेंगे। गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। शेयर बाजार से भी लाभ कमा सकते हैं। अचानक से धन प्राप्ति के योग भी बनेंगे या आपको किसी प्रकार की संपत्ति विरासत में मिल सकती है। सेहत का ध्यान रखेंगे तो आर्थिक पक्ष बहुत मजबूत हो सकता है। सेहत की दृष्टि से वर्ष 2025 अच्छा नहीं माना जा रहा है। साल की शुरुआत से लेकर मार्च के अंत तक शनि की प्रथम भाव पर दृष्टि के चलते जोड़ों का दर्द, सिरदर्द, पेट संबंधी रोग, आंखों की कमजोरी, सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। यदि आपने समय रहते सेहत पर ध्यान नहीं दिया तो अक्टूबर में जब बृहस्पति कर्क राशि में बारहवें भाव में कुछ समय के लिए गोचर करेगा तब आपकी शारीरिक समस्याएं और बढ़ जाएंगी। बेहतर होगा कि आप संतुलित आहार के साथ योग को अपनाएं। कम से कम वर्ष के मध्य तक खानपान में ध्यान रखें। सिंह राशि वर्ष 2025 अच्छा रहे इसके लिए माथे पर प्रतिदिन हल्दी, चंदन या केसर का तिलक लगाएं। रविवार का उपवास रखें या प्रतिदिन सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करें। मंगलवार के दिन हनुमानजी की पूजा करें। शुक्रवार को देवी लक्ष्मी की पूजा करें और खीर का भोग लगाएं। आपका लकी नंबर 1 और 5, लकी रत्न माणिक्य, लकी कलर गोल्डन, संतरी और क्रीम, लकी वार रविवार और मंगलवार और लकी मंत्र ॐ विष्णवे नम: और ॐ सूर्याय नम: रहेगा, ये उपाय आपको वर्षभर सफलता देने वाले होंगे।