Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राशिफल

वृश्चिक
वृश्चिक राशि यदि आपका जन्म 23 अक्टूबर से 21 नवंबर के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि वृश्चिक है। चंद्र राशि के अनुसार यदि आपके नाम का अक्षर तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी और यू है तो भी आपकी राशि वृश्चिक है। वर्ष 2025 में आपका करियर, पेशा, लव लाइफ, एजुकेशन, परिवार और सेहत के बारे में बात करें तो आप पर शनि की ढैया का प्रभाव मार्च 2025 तक रहेगा। शनि का गोचर मार्च में पंचम भाव में होगा। वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति सप्तम भाव में रहेंगे, इसके बाद साल के मध्य में अष्टम भाव में गोचर करेंगे। यह गोचर नौकरी, शिक्षा और व्यापार में मिले जुले परिणाम देगा। लव लाइफ और गृहस्थ जीवन के लिए भी यह साल औसत ही रहेगा। आपका लकी वार मंगलवार और लकी कलर लाल और नारंगी है। इसी के साथ ॐ हनुमते नमः: मंत्र का जाप आपके लिए शुभ रहेगा। वर्ष की शुरुआत से लेकर 14 मई तक नौकरी और व्यापार के हालात अच्छे रहेंगे इसके बाद बृहस्पति के अष्टम और शनि के पंचम भाव में गोचर से आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि अक्टूबर से समय पुन: आपके अनुकूल रहेगा। आपकी राशि पर शनि की ढैया भी चल रही है। नौकरीपेशा हैं तो आपको सूर्य के उपाय करना चाहिए। कारोबारी हैं तो मंगल और बुध के उपाय करना चाहिए। यदि आप वर्ष 2025 को बेहतर बनाना चाहते हैं तो नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करें। वर्ष 2025 उन छात्रों के लिए मुश्किल भरा रहेगा जो पढाई पर बिल्कुल भी फोकस नहीं कर पा रहे हैं या जो सेल्फ स्टडी पर ध्यान नहीं देते हैं। क्योंकि शनि, राहु और बृहस्पति का गोचर उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। आपको मई माह तक खुद को पढ़ाई में झोंकना होगा तभी आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। स्कूल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को खास ध्यान देने की जरूरत है। कॉलेज के छात्र और कॉम्पिटिशन एग्जाम दे रहे विद्यार्थी यदि थोड़ा भी एक्स्ट्रा एफर्ट लगाते हैं तो परिणाम अच्छे मिलने की संभावना है। आपको बस 3 काम करना है- पहला पढ़ने वाली जगह पर तोते का एक चित्र लगाना है। माथे पर इत्र मिला चंदन का तिलक लगाना है और हनुमानजी की नित्य उपासना करना है। बृहस्पति के गोचर के चलते मई तक अविवाहित लोगों के विवाह तय होने की संभावना प्रबल है। वैवाहिक जीवन के लिए साल अच्छा रहेगा। आपके घर में संतान पैदा हो सकती है। बृहस्पति की दृष्टि लाभ भाव, दूसरे भाव और चतुर्थ भाव पर होने के कारण घर-परिवार में भी सुख, शांति और समृद्धि बनी रहेगी। शनि के प्रकोप से बचने के लिए आपको मंगल के उपाय करना होंगे तो संपूर्ण वर्ष समृद्धिदायक रहेगा। यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंधों में हैं तो वर्ष 2025 आपके लिए मिलाजुला प्रभाव वाला रहेगा। क्योंकि शनि और राहु का पंचम पर प्रभाव आपकी लव लाइफ में उतार-चढ़ाव लाएगा। यह ब्रेकअप भी करवा सकता है। आपको समझदारी से काम लेकर अपने पार्टनर की भावना को समझना होगा। एक-दूसरे के मन में किसी भी प्रकार से गलतफहमी को न आने दें। आ गई है तो दूर करने का प्रयास करें। बेहतर होगा कि बोलते वक्त आप अच्छे शब्दों का चयन करें। आप प्रतिदिन चंदन का तिलक लगाते हैं या श्री राधा-कृष्ण मंदिर में दर्शन करने जाते हैं तो इसका शुभ परिणाम प्राप्त होगा। वर्ष 2025 के मध्य में बृहस्पति का अष्टम भाव में गोचर लाभ भाव पर दृष्टि डालेगा तब आर्थिक स्थिति में थोड़ा सुधार होगा। बुध का गोचर इसी भाव में होने से आपके आर्थिक जीवन में कोई बड़ा उतार या चढ़ाव नहीं आने वाला है। वर्ष 2025 में आपका आर्थिक पक्ष मिलाजुला रहेगा। आपको अपनी बचत का पैसा शेयर बाजार में लगाने के बजाए किसी प्रॉपर्टी में लगाना चाहिए। आप प्लाट में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। वर्ष की शुरुआत से लेकर मार्च अंत तक शनि का प्रभाव चतुर्थ भाव पर रहेगा। इसके चलते जिनके सीने में, घुटनों में, कमर में या सिर में किसी भी प्रकार की तकलीफ है तो सतर्क रहने की जरूरत है। सेहत का विशेष ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि मई में राहु के राशि परिवर्तन के चलते समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है। ऐसे में स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2025 मिलाजुला रह सकता है। हालांकि गुरु के उपाय से राहत मिल सकती है। वृश्चिक राशि वाले मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में गुड़, चना, लाल मसूर की दाल और लाल कपड़ा अर्पित करें। घर से जब भी बाहर निकलें तो कुछ मीठा खाकर और पानी पीकर ही बाहर निकलें। शनिवार के दिन शाम को छाया दान करें। गुरुवार का उपवास करें और कच्चे सूत को हल्दी से रंग कर पीपल के वृक्ष के तने के चारों ओर आठ बार बांधें। आपका लकी नंबर 9, लकी रत्न मूंगा, लकी कलर लाल एवं नारंगी, लकी वार मंगलवार और रविवार और लकी मंत्र ॐ हनुमते नमः और ॐ भौं भौमाय नमः ये उपाय वर्ष 2025 में लाभदायी रहेंगे।