Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राशिफल

धनु
धनु राशि यदि आपका जन्म 22 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि धनु है। चंद्र राशि के अनुसार यदि आपके नाम का अक्षर ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा औ भे है तो भी आपकी राशि धनु है। वर्ष 2025 में आपका करियर, पेशा, लव लाइफ, एजुकेशन, परिवार और सेहत के लिहाज से देखें तो शनि ग्रह का तीसरे भाव में गोचर प्रभाव मार्च 2025 तक काफी अच्छी स्थिति में है। इसके बाद बृहस्पति का गोचर छठे से सातवें भाव में होगा जो अच्छे परिणाम देगा। नौकरी, कारोबार और शिक्षा के लिए यह शानदार रहेगा। परंतु गृहस्थ जीवन और लव लाइफ में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। आपका लकी वार गुरुवार और लकी कलर पीला, हल्का आसमानी, गुलाबी है। इसी के साथ ॐ श्री विष्णवे नमः: मंत्र का जाप आपके लिए शुभ रहेगा। वर्ष की शुरुआत से मई के मध्य तक छठे भाव का बृहस्पति नौकरी में उन्नति देगा। राहु का गोचर भी मई के माह तक सहयोग करेगा। इसी प्रकार मार्च तक शनि का प्रभाव भी कारोबार में अच्छा परिणाम देगा, परंतु मार्च के बाद यह परेशानी खड़ी करेगा लेकिन मई में सप्तम भाव का बृहस्पति कारोबार को आगे बढ़ाएगा। कुल मिलाकर शनि, राहु और बृहस्पति का गोचर कठिन परिस्थिति के बावजूद आपकी नैया पार लगा ही देंगे। आपको गुरु के उपाय करना चाहिए जिससे शनि और राहु दोनों ही शुभ फल देंगे। यानी वर्ष 2025 आपके करियर और पेशे के लिहाज से शुभ ही है। वर्ष 2025 में गुरु के गोचर से स्कूली बच्चों का पढ़ाई में मन लगेगा। कॉम्पिटिशन एग्जाम दे रहे विद्यार्थियों को छठा गुरु अच्छे परिणाम दे सकता है। हालांकि कॉलेज में प्रवेश करने की सोच रहे छात्रों को लिए शनि और राहु का गोचर सब्जेक्ट चयन में परेशानी खड़ी कर सकता है। आपका मन इधर-उधर भटका सकता है। ऐसे में फोकस रहकर पढ़ाई करने और निर्णय लेने की जरूरत रहेगी। इसके लिए शनि मंदिर में छाया दान करें और अपने घर की उत्तर दिशा और ईशान कोण को ठीक करें। वहां पर किसी पढ़ते हुए छात्र का या वेदव्यास का चित्र लगा दें। इस वर्ष जो लोग विवाह करना चाहते हैं उनके लिए 14 मई के बाद अच्छा समय प्रारंभ होगा, इसलिए आप अपने प्रयास जारी रखें। यदि विवाहित हैं तो मई के बाद से संबंधों में सुधार होगा और स्नेह बढ़ेगा। आप वैवाहिक जीवन का आनंद लेंगे। घर परिवार में कोई समस्या है तो 30 मार्च 2025 के पहले निपटा लें। इसके बाद शनि का चतुर्थ भाव में गोचर गृह कलेश पैदा कर सकता है। बेहतर होगा कि आप विवाद से दूर रहें और शनि के उपाय करें। वर्ष की शुरुआत से मई 2025 तक लव लाइफ में सतर्कता से रहना होगा। गलतफहमियों से बचना होगा और अपनी वाणी पर संयम रखकर रिश्ता निभाना होगा। छोटे-मोटे विवाद को इग्नोर करके अपने पार्टनर की भावना की कद्र करना होगी। मई के मध्य में बृहस्पति के सप्तम में गोचर से प्रेम संबंधों में स्नेह और विश्वास बढ़ेगा। मई के बाद आप अपने रिश्तों को नई ऊंचाइयां दे सकते हैं। लड़कों को चाहिए कि वे रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए नए वर्ष पर और बर्थडे पर अपने साथी को गिफ्ट दें। लड़कियों को गुरुवार के उपवास करना चाहिए जिसके रिश्ते में प्रेम और विश्‍वास बढ़ेगा। बृहस्पति का अष्टम भाव में गोचर लाभ भाव पर दृष्टि डालेगा तब आर्थिक स्थिति में थोड़ा सुधार होगा। बुध का गोचर इसी भाव में होने से आपके आर्थिक जीवन में कोई बड़ा उतार या चढ़ाव नहीं आने वाला है। वर्ष 2025 में आपका आर्थिक पक्ष मिलाजुला रहेगा। आपको अपनी बचत का पैसा शेयर बाजार के बजाए किसी प्रॉपर्टी में लगाना चाहिए। आप प्लाट में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 15 मार्च से 18 मई 2025 के बीच सेहत को लेकर आपको सतर्क रहना होगा। सीने या हृदय से संबंधित परेशानी खड़ी हो सकती है। बृहस्पति और राहु के गोचर के बाद खतरा टल जाएगा और आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। आपको शुद्ध और सात्विक भोजन का उपयोग करना चाहिए। थोड़ी बहुत एक्सरसाइज करते रहना चाहिए। मंदिर में गुरुवार को पीली वस्तुओं का दान करें। धनु राशि के जातक गुरुवार के दिन व्रत रखकर मंदिर में पीली वस्तुओं का दान करें। शुक्रवार के दिन पानी में गुलाब का इत्र मिलाकर स्नान करें। शनिवार की शाम को हनुमान मंदिर में जाकर दीपक जलाएं। शनिवार की शाम को पीपल में जल अर्पित करें। आपका लकी नंबर 3, लकी रत्न मूंगा, लकी कलर लाल एवं नारंगी, लकी वार गुरुवार एवं रविवार और लकी मंत्र ॐ श्री कृष्णाय वासुदेवाय नमः, ॐ श्री विष्णवे नमः या ॐ दत्तात्रेय परमेश्वराय नमः। ये उपाय वर्ष 2025 को शुभकारी बनाएंगे।