Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राशिफल

मकर
मकर राशि यदि आपका जन्म 22 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि मकर है। चंद्र राशि के अनुसार यदि आपके नाम का अक्षर भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा और गी है तो भी आपकी राशि मकर है। वर्ष 2025 में आपका करियर, पेशा, लव लाइफ, एजुकेशन, परिवार और सेहत के बारे में आप देखेंगे कि वर्ष 2025 की शुरुआत में बृहस्पति पांचवें भाव में होगा और 14 मई को यह छठे भाव में गोचर करेगा। मई माह तक शिक्षा, संतान, लव लाइफ और नौकरी के हालात अच्छे रहेंगे। इसके बाद सेहत और कारोबार पर ध्यान देना होगा। विरोधी सक्रिय होंगे। मार्च में शनि तीसरे और मई में राहु दूसरे भाव में गोचर करेगा तब गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा। आपका लकी वार शनिवार है। लकी कलर काला और नीला है। इसी के साथ ॐ शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप आपके लिए शुभ रहेगा। वर्ष 2025 में पंचम का बृहस्पति 14 मई तक नौकरी में खूब उन्नति देगा। इसके बाद गुरु के परिवर्तन से नौकरी में सकारात्मक बदलाव हो सकता है। हालांकि मई के बाद कड़ी मेहनत करने की सलाह दी जाती है। यदि कारोबारी हैं तो सावधान रहें क्योंकि मार्च तक बृहस्पति व्यापार में खूब साथ देगा लेकिन मार्च में शनि के परिवर्तन से कारोबार में संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है। राहु के कारण भी रुकावट आ सकती है। बेहतर होगा कि आप शनि के उपाय करें और सभी तरह के नशे और झूठ बोलने से दूर रहें। वर्ष 2025 में गुरु के पंचम भाव में गोचर से स्कूली और कॉलेज में पढ़ रहे बच्चों को लाभ होगा। कॉम्पिटिशन एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स को भी 14 के पहले तक अपनी पढ़ाई पर ही फोकस करना चाहिए और कड़ी मेहनत की तो निश्चित ही पंचम के बाद छठा गुरु अच्छे परिणाम दे सकता है। कुल मिलाकर स्टूडेंट के लिए यह वर्ष बहुत ही शुभ रहने वाला है। लेकिन यह सलाह जरूर देंगे कि सफलता आपके बहुत करीब खड़ी है इसलिए रेगुलर पढ़ाई जरूर करें। शनि से बचने के लिए नीम की दातुन करें और अपने दांतों को अच्छे से साफ करके रखें। यदि आप अविवाहित हैं तो 14 मई के पहले विवाह के लिए अपने प्रयास तेज कर दें। इसके बाद मुश्‍किल रहेगी। इसके लिए मई तक आप बृहस्पति के उपाय भी करते रहें। यदि आप पहले से ही विवाहित हैं तो मई माह तक बृहस्पति और बाद में शनि और राहु का गोचर आपको सहयोग करेगा यानि दांपत्य जीवन बहुत सुखमय रहेगा। जीवनसाथी के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मई के पहले घूम आएं। घर परिवार में मार्च के बाद सुख और समृद्धि का माहौल रहेगा। कुल मिलाकर गृहस्थी अच्छी चलेगी। नए वर्ष 2025 में मई के मध्य तक आपकी लव लाइफ आसमान छूएगी। आप चाहें तो इस रिश्ते को विवाह में बदल सकते हैं। मई के बाद हालात बदल जाएंगे। शनि और गुरु दोनों ही आपके फेवर में नहीं रहेंगे। ऊपर से राहु गलतफहमियां पैदा कर सकता है। यदि पूरा वर्ष बेहतर बनाना चाहते हैं तो दोनों को श्री राधा कृष्ण के मंदिर में जाते रहना चाहिए। शुक्रवार का व्रत रखना चाहिए और झूठ बोलने या मिस गाइड करने से बचना चाहिए। आप चाहें तो बीच-बीच में रिश्तों से कुछ समय के लिए ब्रेक लेते रहें। कुछ खास दिन और समय पर ही मिले और मिलकर एक-दूसरे को गिफ्ट दें। मोबाइल से भी दूरी बनाकर रखें। वर्ष की शुरुआत में पंचम भाव का बृहस्पति एकादश यानी लाभ भाव पर दृष्टि डालेगा तो आर्थिक स्थिति मजबूती आएगी। मई माह के पहले तक आप निवेश से अच्छा लाभ कमा सकते हैं और यदि निवेश करना चाहते हैं तो गोल्ड में निवेश आपके लिए लाभदायक रहेगा। इसी के साथ ही शेयर बाजार में भी हाथ आजमा सकते हैं क्योंकि राहु का गोचर मई माह तक शुभ है। इसके बाद आपको अपनी बचत पर ध्यान देने की जरूरत होगी। मई के बाद अनावश्यक खर्चों में बढ़ोतरी होगी। कुल मिलाकर साल के पहले छह माह में आप खूब कमाने का प्रयास करें और बाद में बचत पर ध्यान दें। मई में बृहस्पति का गोचर जब छठे भाव में होगा तो यह सेहत बिगाड़ सकता है। पेट और एसिडिटी, अपच, पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं और वसाजनित समस्याएं या कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। बेहतर होगा कि वर्ष की शुरुआत से ही आप संतुलित भोजन को अपना कर थोड़ी बहुत एक्सरसाइज करते रहें अन्यथा आपको अपनी सेहत को ठीक करने के लिए बहुत खर्च करना पड़ सकता है। गंभीर रोग से बचने के लिए मंदिर में ठंड के दौरान गरीब को काला-सफेद दोरंगी कंबल दान करें। कुत्ते को प्रतिदिन रोटी खिलाएं। मकर राशि वाले दांतों को अच्छे से साफ रखें और शनिवार के दिन नीम की दातुन करें। शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शाम को छाया दान करें। माथे पर प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं। साधु-संतों को दान देते रहें। आपका लकी नंबर 4 और 8 लकी रत्न नीलम, लकी कलर काला एवं नीला, लकी वार शनिवार एवं शुक्रवार और लकी मंत्र ॐ शं शनैश्चराय नम: और ॐ श्री विष्णवे नमः है। ये उपाय वर्ष 2025 को खुशनुमा बनाएंगे।