जुलाई 2014 : 12 राशियों का भविष्य-फल
कैसा होगा यह माह आपके लिए, पढ़ें राशिफल
मेष- माह माता से सुख मिलने वाला रहेगा। व्यापार अच्छा रहेगा, कृषि लाभप्रद रहेगी। नौकरी में उन्नति होगी। घर-परिवार में मांगलिक कार्य होगा। शत्रु पक्ष भी नजर आएगा। शारीरिक सुंदरता पर विशेष खर्च होगा।
दि. 5,14 शुभ है, 8 अशुभ है। गायत्री मंत्र लाभप्रद रहेगा।