साप्ताहिक राशिफल (11 से 18 मई 2014)
वृषभ : प्रतियोगी क्षेत्रों में बुलंदी के संकेत
मेष
21 मार्च से 20 अप्रैल
भाग्यशाली अंक 2, भाग्यशाली रंग नीला।
अध्यापन, कला, चिकित्सीय विज्ञान व सूचना प्रौद्योगिकी के संबंधित क्षेत्रों में सम्मान जनक छवि बनेगी। शारीरिक क्षमताएं सुदृढ़ रहेंगी। स्वजनों की खुशहाली का समाचार मिलेगा। आपके प्राकृतिक प्रेम व पेड़ों के संरक्षण की सराहना होगी। प्रेम संदर्भों व पूंजी निवेश में एहतियात की जरूरत रहेगी। माथे पर केसर का तिलक लगाएं।