मेष (21 मार्च से 20 अप्रैल):
इस सप्ताह ग्रहों की दशा आपके पक्ष में बनी हुई है, जिसका असर प्रोफेशन के साथ-साथ आर्थिक मोर्चे पर भी पड़ेगा। छिटपुट समस्याओं के बावजूद आप संभावनाओं से भरे रहेंगे। नौकरी में हो या व्यापार में तरक्की संभव है। नया कारोबार शुरू हो सकता है। आय-व्यय सामान्य रहेगा। यह कहें कि आमदनी के साथ खर्च का संतुलन बना रहेगा। परिवार में जरूरी काम निपटाए जा सकते हैं। भूले-बिसरे रिश्तेदारों से मुलाकात हो सकती है। स्वास्थ्य पर यात्राओं का असर हो सकता है। इस दौरान खान-पान में लापरवाही हो सकती है। दांपत्य में भावना हावी रहेगी और आपके प्रेम की मधुरता को बढ़ जाएगी।
भाग्यशाली अंकः 9
भाग्यशाली रंगः नींबू जैसा रंग