साप्ताहिक राशिफल : (24 से 31 अगस्त 2014)
तुला : आधुनिक सुख के साधन बढ़ेंगे
मेष
21 मार्च से 20 अप्रैल
भाग्यशाली अंक 7, भाग्यशाली रंग पीच।
आमदनी बढ़ाने के पिछले प्रयासों का बढ़िया असर दिखेगा। कोई लाभकारी अनुबंध प्राप्त करने में सफल रहेंगे किंतु प्रबंधन, तकनीक व कला के क्षेत्रों में उच्च मुकाम हासिल करने में थोड़ा समय और लग सकता है। पूंजी निवेश में लाभ के योग रहेंगे। प्रेम संदर्भों में रोचक वार्ता होगी। यात्रा व जायदाद के निर्णयों में फेरबदल की आशंका रहेगी। पक्षियों को दाना डालें।