साप्ताहिक राशिफल (4 से 11 मई 2014)
मेष : आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा
मेष : (21 मार्च से 20 अप्रैल) :
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और धनागमन भी होगा, फिर भी मनोवांछित लाभ को लेकर उलझन की स्थिति बनी रहेगी। अत्यधिक खर्च हो जाने से मन विचलित रहेगा। सप्ताह के पहले दिन भले ही सबकुछ सहजता के साथ गुजर जाएगा, लेकिन दूसरे और तीसरे दिन आपको खर्च की कड़वाहट सहनी पड़ेगी। हालांकि इस दौरान आपका मन कारोबारी गतिविधियों में भी रमा रहेगा। सप्ताह के चौथे दिन से लंबित काम बनने लगेंगे। आजीविका के क्षेत्र में मिलने वाली सफलता के लिए उम्मीद लगाए रहेंगे। नौकरी में हैं तो तरक्की में अभी वक्त लगेगा, लेकिन इस मामले में आश्वासन मिल सकता है। नाराज जीवनसाथी से आप बातें मनवाने में कामयाब रहेंगे। मधुरता बढ़ेगी। परिवार में सब कुछ कुशल-मंगल रहेगा। किसी मांगलिक आयोजन की सूचना मिल सकती है। इस सप्ताह किसी भी तरह की यात्रा को टालना अच्छा रहेगा। निजी वाहन के प्रयोग में सावधानी बरतनी होगी।