Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आज सावधान रहें ये राशियां, किसे मिलेगा कष्ट ,किसे मिलेगी खुशियां 16 October Horoscope

हमें फॉलो करें आज सावधान रहें ये राशियां, किसे मिलेगा कष्ट ,किसे मिलेगी खुशियां 16 October Horoscope

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य, बुध, मंगल कन्‍या राशि में हैं। शुक्र और केतु वृश्चिक राशि में हैं। गुरु और शनि मकर राशि में हैं। चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर में चल रहे हैं।
 
राशिफल-
 
मेष-आर्थिक मामले सुलझते दिख रहे हैं। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। रुका धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम है लेकिन बहुत जल्‍द सुधार संभव है। सूर्यदेव को जल देते रहें। लाल वस्‍तु पास रखें।
 
वृषभ-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम है। मां काली की उपासना करते रहें।
 
मिथुन-रुका हुआ काम चल पड़ेगा। परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार अनुकूल चलेगा। शनिदेव की आराधना करते रहें।
 
कर्क-.सावधान रहें....चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति सही चलेगी। शनिदेव की वंदना करते रहें।
 
सिंह-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी बेहतर है। सूर्यदेव को जल देते रहें।
 
कन्‍या-विरोधी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन उनकी एक नहीं चल पाएगी। छोटी-मोटी स्‍वास्‍थ्‍य से सम्‍बन्धित परेशानियां लगी रहेंगी। प्रेम का साथ होगा। व्‍यापार आपका ठीक चलेगा। नीली वस्‍तु पास रखें।
 
तुला-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। . सावधान रहें....प्रेम में विवाद दिख रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे। शनिदेव की अर्चना करते रहें।
 
वृश्चिक-सावधान रहें....ऊर्जा थोड़ी कम रहेगी स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज से। शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग रहेगा। सरकारी तंत्र से कुछ लाभ हो सकता है। प्रेम और संतान मध्‍यम बना हुआ है। नीली वस्‍तु का दान करें।
 
धनु-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं कही जाएगी। पराक्रम रंग लाएगा। व्‍यापारिक लाभ होता दिख रहा है। अपनों का साथ होगा। सारे काम कर सकेंगे आप। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ होगा। अच्‍छी स्थिति है। बजरंग बली की पूजा  करते रहें।
 
मकर-आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुपए-पैसे में बढ़ोत्‍तरी, कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि दिख रही है। वाणी पर नियंत्रण रखें। जुआ-सट्टा-लॉटरी में पैसे न लगाएं। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। शनिदेव की पूजन करते रहें।
 
कुंभ-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। शुभता बनी हुई है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम थोड़ा मध्‍यम चल रहा है। बहुत जल्‍द सुधरने वाला है। संतान की स्थिति में भी बहुत जल्‍द सुधार होने वाला है।व्‍यापार ठीक-ठाक चलता रहेगा। गणेश जी का ध्यान करते रहें।
 
मीन-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम से बेहतर की ओर है।आपके अजीब व्यवहार से अधिकारियों  से दूरी बनी रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चलेंगे लेकिन खर्च को लेकर मन परेशान हो सकता है। अनावश्यक खर्च के योग हैं, कटु वाणी और गलत सोच मुसीबत में डाल सकती है.... सावधान रहें....
पापांकुशा एकादशी की यह पौराणिक व्रत कथा देती हैं समस्त पापों से मुक्ति, जानिए महत्व

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आज सावधान रहें ये राशियां, 16 अक्टूबर 2021 शनिवार के तारे-सितारे