Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आज तीन राशि वालों के लिए शुभ संकेत, 30 सितम्बर 2021 की ग्रह स्थिति और भविष्यफल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Horoscope 30 september
ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा मिथुन राशि में हैं। सूर्य और मंगल कन्‍या राशि में हैं। तुला राशि में शुक्र और वक्री बुध हैं। केतु, वृश्चिक राशि में हैं। मकर राशि में वक्री शनि और वक्री गुरु हैं।
 
राशिफल-
मेष-पराक्रम रंग लाएगा। भाई-बहन-मित्रों का साथ होगा। उर्जा का संचार होगा। व्‍यवसायिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है।
 
वृषभ-धनागमन होगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य सुधार की ओर है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। निवेश अभी न करें। 
 
मिथुन-ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम की स्थिति बनी रहेगी। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से बहुत अच्‍छी स्थिति है। 
 
कर्क-मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम महसूस करेंगे आप। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति लगभग ठीक रहेगी। हरी वस्‍तु का दान करें। 
 
सिंह-मन प्रसन्‍न रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। यात्रा की स्थिति लाभप्रद रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार बहत बढ़िया है।
 
कन्‍या-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। व्‍यापार में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। व्‍यापार में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम की स्थ्‍िाति अच्‍छी होगी। 
 
तुला-परिस्थितियों में सुधार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। प्रेम की स्थिति ठीक है। भाग्‍य पर कम भरोसा इन दिनों रहेगा। मेहनत ज्‍यादा करनी पड़ेगी लेकिन रिजल्‍ट मिलेगा। 
 
वृश्चिक-बस एक दिन और जोखिम है। बचकर पार करें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। किसी मवेशी को हरा चारा खिलाना बहुत लाभप्रद रहेगा।
 
धनु-शादी तय हो सकती है। व्‍यक्तिगत जीवन की परेशानियों, जीवन साथी के साथ अनबन की स्थिति में सुधार होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दे। प्रेम, व्‍यापार बढ़िया चल रहा है।
 
मकर-बौद्ध‍िक स्थितियां अच्‍छी होंगी। परिस्थितियों को अनुकूल बना लेंगे आप। शत्रु भी मित्र बनेंगे। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। 
 
कुंभ-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान देने की जरूरत है। मन भावुक बना रहेगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। स्‍वास्‍थ्य को लेकर थोड़ा खिन्‍न हो सकते हैं। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा रहेगा। 
 
मीन-गृहकलह से बचें। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। भगवान गणेश की पूजा करें।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

3 राशि वालों के लिए शुभ संकेत, जानिए 30 सितंबर, गुरुवार आज का राशिफल