Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Budh gochar 2024 : बुध ग्रह का सिंह राशि में गोचर, इन 5 राशियों को नौकरी और व्यापार में मिलेगा लाभ

Advertiesment
हमें फॉलो करें budh in singh 2024

WD Feature Desk

, सोमवार, 22 जुलाई 2024 (18:34 IST)
Budh ka singh rashi me parivartan 2024:19 जुलाई 2024 को रात्रि 08 बजकर 31 मिनट पर बुध ग्रह ने कर्क से निकलकर सिंह राशि में गोचर किया है। सूर्य कि सिंह राशि में बुध का गोचर बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कुंडली में मजबूत बुध नौकरी, व्यापार और वाणी में लाभ देता है। सिंह के गौचर से 5 राशियों को इसे बहुत लाभ होगा। आओ जानते हैं कि कहीं आपकी राशि तो नहीं है इसमें शामिल।ALSO READ: कुंभ राशि पर चल रहा है शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण, संभलकर रहें
 
1. मेष राशि : आपकी कुंडली के तीसरे और छठे भाव के स्वामी बुध का पंचम भाव में गोचर हर कार्य में उन्नति दिलाएगा। आपकी सुख सुविधाओं का विस्तार होगा। नौकरी में आपका समय बहुत ही आरामदायक और सुकून भरा रहेगा। पदोन्नति के साथ वेतनवृद्धि होने के प्रबल योग है। व्यापारी हैं तो पूर्व में किए निवेश से लाभ होगा और आर्थिक मोर्चे पर आप मजबूत स्थिति में रहेंगे। रिश्तों और सेहत को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।
 
2. वृषभ राशि : आपकी कुंडली के दूसरे और पंचम भाव का स्वामी बुध का चौथे भाव में गोचर हुआ है जो परिवार के साथ यात्रा के योग बना रहा है साथ ही पारिवारिक खुशियों को जन्म देगा। नौकरी के मोर्चे पर आप खुद को कंफर्ट पाएंगे और वरिष्ठों से आपको सहयोग मिलेगा। व्यापारी हैं तो अन्य माध्यमों से मुनाफा होगा। आर्थिक मोर्चे पर आप अच्छा पैसा कमाएंगे और धन संचित करने में भी कामयाबी हासिल करेंगे। जीवनसाथी के साथ संबंध और मजबूत होंगे।
 
3. सिंह राशि : दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी बुध का आपकी कुंडली के पहले भाव में गोचर हुआ है। यह गोचर जीवनसाथी के साथ संबध को और मधुर बनाएगा। साझेदारी के व्यापार में लाभ देगा। नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं। व्यापार में निवेश से अच्छा रिटर्न मिलेगा। बचत करने में आप कामयाब होंगे। सेहत चंगा रहेगी।ALSO READ: शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से हैं परेशान तो इन 8 अचूक उपाय से पाएंगे आराम
 
4. तुला राशि : नवम और बारहवें भाव के स्वामी बुध का ग्यारहवें भाव में गोचर बहुत शुभ है। आपके अटके कार्य पूर्ण होंगे। नौकरी में अपने वरिष्ठों से उचित प्रशंसा भी प्राप्त करेंगे। कारोबारी हैं तो योजना और रणनीति के माध्यम से लाभ कमाने में कामयाब होंगे। परिवार के साथ आनंदमय पल व्यतीत होगा। पहले की अपेक्षा बचत अधिक होगी।
 
5. धनु राशि : सातवें और दसवें भाव के स्वामी बुध का नवम भाव में गोचर होने जा रहा है। जीवनसाथी से आपको भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में संतुष्‍टि दायक परिणाम प्राप्त कर पाएंगे। कारोबारी हैं तो आउटसोर्सिंग के माध्यम से लाभ कमाएंगे। हर कार्य में आपको भाग्य का साथ मिलेगा। जिसके चलते आप अपनी आय मजबूत कर पाएंगे।ALSO READ: 30 वर्षों बाद शनि की मंगल पर तीसरी दृष्टि से 3 राशियों को मिलेगा अपार धन और पद प्रतिष्ठा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

23 जुलाई 2024 : आपका जन्मदिन