Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Budh uday: बुध ग्रह के मीन राशि में उदय से 4 राशियों को रहना होगा सतर्क, 2 को मिलेगा फायदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें budh ka meen rashi me upay in hindi

WD Feature Desk

, बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (11:50 IST)
Budh ka meen rashi me uday fal: 31 मार्च को बुध ग्रह का मीन राशि में उदय हुआ है। बुध ग्रह जातक की वाणी, विद्या, बुद्धि, व्यापार और नौकरी पर प्रभाव डालते हैं। इस उदय के चलते 4 राशियों को सतर्क रहना होगा क्योंकि उन्हें नौकरी और व्यापार में चुनौतिपूर्ण समय देखना पड़ सकता है। इसके अलावा 2 राशियां ऐसी हैं जिन्हें इस उदय से लाभ होगा। 
 
4 राशियों को रहना होगा सतर्क:
1. मेष राशि: आपकी कुंडली के चक्र में यह ग्रह बारहवें घर में नीच का होकर अशुभ स्थिति में है। इसके परिणामस्‍वरूप सभी क्षेत्रों में नकारात्‍मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। आवेग में आकर कोई फैसला न लें।
 
2. सिंह राशि: आपकी कुंडली के आठवें भाव में नीच होने के कारण बुध ग्रह नौकरी में परेशानी खड़ी कर सकता है। हालांकि व्यापार और वित्तीय मामलों में सुधार आने की संभावना है। अचानक से धनलाभ की संभावना है। हालांकि लेन देन करते वक्त सावधान रहें। 
 
3. तुला राशि: आपकी कुंडली के छठे भाव में नीच स्थिति में हैं, इसलिए इस समय आपके और आपके सहकर्मियों के बीच गलतफहमियां उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। हालांकि भाग्य का आपको साथ मिलेगा। किसी वरिष्ठ की सलाह से ही निर्णय लें। कारोबारी हैं तो लाभ होगा। फालतू का खर्च करने से बचकर रहें।
 
4. वृश्चिक राशि: आपकी कुंडली के बुध का पांचवें भाव में उदय के चलते संतान पक्ष की ओर से परेशानी खड़ी हो सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत लोग सावधानी से कार्य करें। शेयर मार्केट जैसे कार्य कर रहे लोग भी सतर्कता से काम करें। विद्यार्थियों को संघर्ष करना पड़ सकता है। हालांकि धन लाभ की संभावना बढ़ जाएगी।
webdunia
2 राशियों को मिलेगा लाभ:
1. वृषभ राशि: आपकी कुंडली के ग्‍यारहवें भाव में बुध का उदय होना शुभ असर देगा। पहले की अपेक्षा परिस्थिति में सुधार नजर आएगा। आपको सोच-समझकर वित्तीय निर्णय लेने और सावधानीपूर्वक जोखिम उठाने की ज़रूरत होगी। संतान पक्ष की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे। धन संबंधी समस्या का समाधान होगा।
 
3. मिथुन राशि: बुध के उदय होने से आपकी सेहत और रिश्‍तों में सुधार देखने को मिल सकता है। आपको घरेलू समस्‍याओं से राहत मिलेगी। करियर और नौकरी में भी सकारात्‍मक परिणाम देखने को मिलेंगे। हालांकि आपके अपने व्यवहार को संयमित रखना होगा। छवि को लेकर सतर्क रहें। परिवार का सहयोग मिलेगा। व्यापार में लाभ होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कामदा एकादशी व्रत कब रखा जाएगा, जानें मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व