Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बुध का मेष राशि में गोचर, 4 राशियों के रहेगा शुभ

Advertiesment
हमें फॉलो करें budh ka mesh rashi me gochar

WD Feature Desk

, गुरुवार, 1 मई 2025 (17:44 IST)
Mercury transit in Aries 2025: 07 मई 2025 को रात्रि को 03 बजकर 53 मिनट पर बुध ग्रह अपनी नीच राशि मीन से निकलकर मंगल की राशि मेष में गोचर करेंगे। 7 मई तक मीन में बुध पर राहु का प्रभाव हैं जिससे उसे मुक्ति मिल जाएगी। अब बुध अधिक सकारात्मक परिणाम देगा जिसके चलते 4 राशियों को इसका लाभ मिलेगा। बुध ग्रह व्यापार, नौकरी, वाणी और बुद्धि को प्रभावित करता है।
 
1. मिथुन राशि: आपके लिए यह गोचर लाभकारी रहेगा क्योंकि बुध आपकी कुंडली के ग्‍यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस दौरान आपके संपर्कों का विस्तार होगा। नौकरीपेशा हैं तो सकारात्मक परिणाम मिलेगा। कारोबारी है तो व्यापार में तेजी आएगी। अचानक से धनलाभ होने की संभावना है। आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा मजबूत होगी।  
 
2. कर्क राशि: आपके लिए बुध का गोचर दसवें भाव में हो रहा है जो कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिणाम देगा। यदि आप मीडिया, मार्केटिंग, सेल्स में काम करते हैं तो उन्नति होगी। कारोबारियों का मुनाफा बढ़ जाएगा। आपकी योग्यता में वृद्धि होगी। करियर और नौकरी में सफलता मिलेगी। यात्रा का योग बनेगा। परिवार में सुख और समृद्धि बढ़ेगी। 
 
3. सिंह राशि: नौवें भाव में बुध का गोचर कार्यक्षेत्र में भाग्य को जगाएगा। यह आपको वित्तीय लाभ, अवसर और हर प्रकार का लाभ दे सकता है। धन संबंधी मामलों में वृद्धि होगी। घर परिवार के साथ तीर्थ यात्रा का योग बनेगा। छोटे भाई बहनों का साथ मिलेगा। अटके कार्य पूर्ण होंगे।
 
4. धनु राशि: पांचवें भाव में बुध का गोचर संतान, शिक्षा और प्रेम संबंधों में सकारात्मक परिणाम देगा। यदि आप लेखन, अध्‍ययन, मास कम्‍युनिकेशन, भाषा, मीडिया या संचार सेवा से जुड़े हैं या इसकी पढ़ाई कर रहे हैं तो लाभ होगा। साझेदारी में व्‍यवसाय शुरू करने या फिर अपने पेशेवर जीवन में कुछ बदलाव करने के लिए यह शानदार समय है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मई 2025 का मासिक राशिफल: हर राशि के लिए विशेष भविष्यवाणियां