Budh vakri 2024: मिथुन और कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुध 26 नवंबर, 2024 को मंगल की रशि वृश्चिक राशि में सुबह 07 बजकर 39 मिनट पर वक्री हो रहे हैं। बुद्धि, वाणी, लेखन और व्यापार के कारक ग्रह बुध यदि कुंडली में शुभ है तो अच्छा फल देगा और यदि नहीं है तो गोचर का फल मिलेगा जिसमें उपाय के माध्यम से शुभ फल प्राप्त किए जा सकते हैं। आओ जानते हैं कि यह किन 3 राशियों के लिए नकारात्मक असर वाला रहेगा।
ALSO READ: Shani Margi: शनि का कुंभ राशि में मार्गी भ्रमण, 4 राशियों को मिलेगा लाभ
1. मेष राशि: आपकी कुंडली के तीसरे और छठे भाव के स्वामी बुध का आठवें भाव में वक्री गोचर हो रहा है। इसके परिणाम स्वरूप आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। नौकरी और व्यापार में यह नकारात्मक असर डाल सकता है। आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। लोग आपकी बातों का गलत मतलब निकाल सकते हैं। बेहतर होगा कि आप सोच समझकर बातें करें। घर परिवार में अचानक से खर्चे बढ़ सकते हैं। आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा। गले और त्वचार संबंधी समस्या उत्पन्न हो सकती है।
3. धनु राशि: आपकी कुंडली के सातवें और दसवें भाव के स्वामी बुध का बारहवें भाव में वक्री गोचर होगा। आपकी आमदानी में तो बढ़ोतरी होगी लेकिन यह उससे ज्यादा खर्चे भी निकाल देगा। जीवनसाथी की सेहत बिगाड़ सकता है जिसके चलते समस्या बढ़ सकती है। लंबी यात्रा करना पड़ सकती है। घर परिवार से दूर नौकरी करने की संभावना के योग भी बन रहे हैं।
ALSO READ: शुक्र का धन राशि में गोचर, 4 राशियों को होगा धनलाभ