Mercury Transit in Taurus 2025: 23 मई 2025 को बुध ग्रह ने मेष से निकलकर शुक्र की वृषभ राशि में प्रवेश किया है। कुंडली में शुक्र के खराब होने पर धन, ऐश्वर्य और समृद्धि पर प्रभाव पड़ता है। इसी के साथ ही यह व्यापार, वाणी और बुद्धि पर भी प्रभाव डालता है। बुध के वृषभ में गोचर से गोचर से 3 राशियों को व्यापार, करियर और नौकरी सावधानी से कदम आगे बढ़ाना होंगे।
1. वृषभ राशि: आपकी कुंडली में बुध का गोचर लग्न भाव में हुआ जो कि सप्तम भाव को भी प्रभावित करेगा। जीवनसाथी और साझेदारी के व्यापार पर इसका नकारात्मक असर पड़ने वाला है। फिजूलखर्चों में बढ़ोतरी होगी और आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी। हालांकि सेहत अच्छी रहेगी और अन्य रिश्तों में भी कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं होगी।
ALSO READ: बुध का वृषभ राशि में गोचर, 4 राशियों को होगा फायदा
2. मिथुन राशि: आपकी कुंडली के 12वें भाव में बुध का गोचर खर्चों को बढ़ाएगा। विदेश से संबंधित कोई कार्य करते हैं तो उसमें थोड़ा बहुत सहयोग मिल सकता है परंतु यात्रा पर अनावश्यक खर्च होगा। सेहत का ध्यान रखना होगा। सोच समझकर पैसा खर्च करें और लेन देन में सावधानी रखें। बोलते वक्त भी सावधान रहें।
3. तुला राशि: आपकी कुंडली के 8वें भाव में बुध का गोचर आकस्मिक घटनाओं को जन्म दे सकता है। भाग्य में कभी आ सकती है। अप्रत्याशित खर्चे भी हो सकते हैं। काम की बात को छोड़कर फालतू की बातों पर आपका ज्यादा ध्यान लगेगा। कार्यक्षेत्र में अनिश्चतताओं और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है।