Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राशिफल: सेहत का रखें ध्यान, इन राशियों को सितारे कर सकते हैं परेशान

Advertiesment
हमें फॉलो करें आज का राशिफल
 
ग्रहों की स्थिति - चंद्रमा मेष राशि में चल रहे हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। मंगल और बुध कन्‍या राशि में हैं। सूर्य तुला, शुक्र और केतु वृश्चिक राशि में, गुरु और शनि मकर राशि में हैं।
 
आज का राशिफल-
मेष - सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। आपका कद बढ़ रहा है। समाज में सराहे जा रहे हैं। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिल रहा है। सरकारी तंत्र से जुड़ाव हो रहा है। प्रेम, संतान और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।
 
वृषभ - सेहत का ध्यान रखें, मन चिंतित रहेगा। अज्ञात भय परेशान करेगा। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। मां काली की अराधना करते रहें।
 
मिथुन - स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो चुका है। संतान और प्रेम अभी मध्‍यम है। आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। अच्‍छी स्थिति दिख रही है। लाल वस्‍तु का दान करें।
 
कर्क - रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। बजरंग बली की अराधना करें।
 
सिंह - भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो चुका है। कुछ कमजोरी महसूस करेंगे लेकिन कोई दिक्‍कत वाली बात नहीं है। यात्रा में लाभ, धार्मिक बने रहेंगे। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ होगा। लाल वस्‍तु पास रखें।
 
कन्‍या - जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। सेहत का ध्यान रखें। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।
 
तुला - जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।
 
वृश्चिक - शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक रहेगा। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। सुनहरी वस्‍तु पास रखें।
 
धनु - स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो चुका है। प्रेम और व्‍यापार का भी पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। बस भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बाकी सारी चीजें ठीक हैं। बजरंग बली की उपासना करते रहें।
 
मकर - स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो चुका है। प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम चल रहा है। संतान पर ध्‍यान देने की जरूरत है। मां काली की पूजा करते रहें।
 
कुंभ - स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है लेकिन थोड़ी ऊर्जा की क्षीणता दिखाई दे रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम कहा जाएगा। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। शुभ कार्यों में थोड़ा खर्च होगा। गुलाबी रंग का रुमाल रखें।
 
मीन - सेहत का ध्यान रखें। रोजी-रोजगार में तरक्‍की कर रहे हैं। अच्‍छी स्थिति है। आर्थिक मामले सुलझेंगे। बस अभी निवेश करने से बचें। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया दिख रहा है। चांदी की वस्‍तु पास रखें।
ALSO READ: कार्तिक माह के प्रमुख व्रत और त्योहारों की लिस्ट

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कार्तिक माह के प्रमुख व्रत और त्योहारों की लिस्ट