Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

3 अक्टूबर 2021 का राशिफल : 2 राशियों के लोग आज सावधान, ग्रहों की स्थिति कर सकती है हैरान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Horoscope October
ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा सिंह राशि में हैं। कन्‍या राशि में सूर्य, बुध और मंगल हैं। बुध वक्री हैं। शुक्र तुला राशि से वृश्चिक राशि में पहुंचकर केतु के साथ संयोग कर रहे हैं। गुरु और शनि दोनों ही वक्री होकर मकर राशि में हैं, गोचर में चल रहे हैं। शुक्र और केतु का संयोग स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में बिल्‍कुल भी ठीक नहीं है। कुछ राशियों के लिए बहुत ही बुरा प्रभाव दे सकता है। इसका ध्‍यान रखने की जरूरत है।
 2 राशियों के लोग आज सावधान, सितारे कर सकते हैं परेशान,जानिए 3 अक्टूबर 2021 का राशिफल
 
राशिफल-
मेष-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति थोड़ी सी गड़बड़ है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम चल रही है। संतान की सेहत पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। जो लोग शुगर के मरीज हैं वे बहुत ज्‍यादा सचेत रहें। 
 
वृषभ-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। अपनी सेहत पर भी ध्‍यान दें। शुक्र और केतु का संयोग आपके सप्‍तम भाव में बना हुआ है। ये कोई बड़ा रोग दे सकता है यदि जन्‍मकुंडली में कोई खराब स्थिति है तो, बचकर समय पार करें। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। 
 
मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम चल रहा है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंतित रहेंगे। बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर भी चिंतित हो सकते हैं। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। 
 
कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य सुधार की ओर अग्रसर है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही चल रहे हैं लेकिन मन परेशान रहेगा। मानसिक चंचलता आपको परेशान कर सकती है। इसका ध्‍यान रखें। निवेश से अभी आपको बचना चाहिए। 
 
सिंह-सितारे चमकते दिख रहे हैं लेकिन मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। काल भैरव का दर्शन करना आपके लिए अच्‍छा होगा।
 
कन्‍या-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। नाक-कान-गला की बड़ी परेशानी हो सकती है। भाइयों-मित्रों के स्‍वास्‍थ्‍य का भी ध्‍यान रखें। प्रेम और व्‍यापार सही चल रहा है। 
 
तुला-मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। कुटुम्‍बीजनों से कोई उलझन मिल सकती है। व्‍यापारिक लाभ और प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम रहेगी। कुल मिलाकर थोड़ा सेहत पर ध्‍यान देने की जरूरत है। काली मंदिर में सफेद वस्‍तु अर्पित करना आपके लिए अच्‍छा होगा।
 
वृश्चिक-स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। सिर में कोई समस्‍या होती है तो अत्‍यंत गंभीरता से लें और चिकित्‍सकीय परामर्श जरूर लें। 
 
धनु-जोखिम से उबरने लगे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति सही चल रही है। केसर का तिलक लगाना अच्‍छा रहेगा। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का योग बन रहा है। 
 
मकर-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। बचकर पार करें। प्रेम, व्‍यापार सब सही चलेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।सूर्यदेव को जल देते रहें। मां काली की आराधना करते रहें।
 
कुंभ-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलेगा। शत्रु परास्त होंगे....
 
मीन- बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार सब सही दिख रहा है। अपनी वाणी पर ध्यान दें, कटु शब्दों का प्रयोग भारी नुकसान दे सकता है। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

द्वादशी श्राद्ध किन पितरों के लिए किया जाता है, जानिए खास बातें