Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

6 अक्टूबर : आज इन राशियों को मिलेगा लाभ, जानिए ग्रहों की स्थिति और भविष्यफल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Today Horoscope 6 October
ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य, बुध, मंगल और चंद्रमा कन्‍या राशि में हैं। केतु और शुक्र वृश्चिक राशि में हैं। शनि और गुरु मकर राशि में हैं। बुध, गुरु और शनि वक्री गति से चल रहे हैं। ग्रहों की स्थिति मध्‍यम है।
ALSO READ: आज इन राशियों को मिलेगा लाभ, पढ़ें 6 अक्टूबर 2021 के सितारे और 12 राशियां
ALSO READ: सर्वपितृ अमावस्या 2021 पर क्या, कैसे और कब करें, जानिए 1 क्लिक पर
नवरात्रि 2021 : जानिए शुभ मुहूर्त, कलश स्थापना, मंत्र, चालीसा, कथाएं, पूजा विधि और भी बहुत कुछ
राशिफल-
 
मेष-थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और संतान मध्‍यम गति से चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे। पितृ के निमित्त दान करें।
 
वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में मध्‍यम स्थिति है। प्रेम और संतान के मामले में भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब सही चलेंगे। गणेश जी की वंदना करें।
 
मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान पर भी ध्‍यान देने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य आपका और आपकी संतान का प्रभावित दिख रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय है लेकिन कोई परेशान होने वाली बात नहीं है। 
 
कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। थोड़ा अवसादग्रस्‍त रहेंगे। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति करीब-करीब ठीक रहेगी। बजरंग बली की अराधना करें। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।
 
सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। भगवान विष्‍णु की उपासना करते रहें।
 
कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम में थोड़ी दूरी का अनुभव करेंगे। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय चल रहा है। संतान के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। शनिदेव की पूजा करते रहें।
 
तुला-स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है लेकिन प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। कोई समस्‍या की बात नहीं दिख रही है। मां काली की अराधना करते रहें।
 
वृश्चिक-स्थिति ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कोई नई शुरुआत न करें। बाकी सब ठीक है। सूर्यदेव को जल देते रहें। पितृ का ध्यान करें...
 
धनु-स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। सम्‍मान पर कोई ठेस न पहुंचे, ध्‍यान रखें। सरकारी तंत्र से लाभ होता दिख रहा है। प्रेम ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप ठीक दिख रहे हैं। बजरंग बाण का पाठ करें।
 
मकर-परिस्थितियां अनुकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार हो, हर दृष्टिकोण से उत्तम समय दिखाई दे रहा है। मां काली की शरण में बने रहें। मन में विश्वास रखें...
 
कुंभ-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा... खुशियां बरसेंगी..मनचाहा दिन है...हर कामना होगी पूरी...देवी पूजन का लाभ उठाएं...सितारे बुलंदी पर हैं... खूब मान सम्मान मिलेगा.... जितना हो सके दान करें....
 
मीन-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। किसी नए रोजगार की शुरुआत न करें। बहुत अनुकूल परिस्थितियां नहीं दिख रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। समय रहते संबंध सुधारें वरना पछताना होगा...
ALSO READ: आज इन राशियों को मिलेगा लाभ, पढ़ें 6 अक्टूबर 2021 के सितारे और 12 राशियां
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नवरात्रि में क्यों बोये जाते हैं जौ, मां भगवती को क्यों प्रिय है जानिए 10 वजह