जून 2024 :12 राशियों के लिए कैसा गुजरेगा यह महीना, किसका चमकेगा भाग्य, जानें June 2024 Monthly Horoscope
मासिक राशिफल 01 से 30 जून 2024
HIGHLIGHTS
• जून 2024 का मासिक राशिफल।
• जानें अपना मंथली भविष्यफल।
• मासिक राशिफल जून 2024 के सितारे।
Monthly Horoscope 2024: जून माह का मासिक राशिफल, जानें पंडित सुरेंद्र बिल्लोरे जी से, 12 राशियों के लिए क्या खास लाया है यह महीना। जानें अपनी राशि के बारे में....
मेष
मेष राशि वाले जातकों के लिए यह माह पहले से अच्छा रहेगा। व्यापार में धीरे धीरे अच्छी उन्नति होगी। कृषि क्षेत्र में मध्यम लाभ मिलेगा। नौकरी में अधिकारी वर्ग से परेशानी आएगी। माह के अंत में अच्छा हो जाएगा। भाई की आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी, संतान को रोजगार में अच्छा रहेगा। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। स्वयं के धार्मिक यात्रा के योग है।
दिनांक 8, 17 शुभ है, 16 अशुभ है। देवी आराधना लाभप्रद रहेगी।
वृषभ
वृषभ राशि वाले जातकों के लिए यह माह जीवन साथी की उन्नति वाला रहेगा। व्यापार में सफलता मिलेगी माह का अंतिम सप्ताह मध्यम लाभ देगा कृषि क्षेत्र में उतार चढ़ाव रहेगा। नौकरी में अच्छा रहेगा। पिता की धार्मिक यात्रा सफल होगी। स्वयं को स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ रहेगी, घर की जिम्मेदारी अधिक बढ़ेगी। माता पक्ष से मानसिक तनाव रहेगा। सोचकर अपना कार्य करें ।
दिनांक 5, 23 शुभ है, 11 अशुभ है। सूर्य आराधना लाभप्रद रहेगी।
मिथुन
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए यह माह मिश्रित फल वाला रहेगा। व्यापार में उतार चढ़ाव रहेगा। नौकरी में अपने साथियों से सहयोग प्राप्त होगा। कृषि क्षेत्र में मध्यम सफलता मिलेगी। किसी धार्मिक स्थल की यात्रा होगी, माता को स्वास्थ्य में सुधार होगा, लेकिन पिता को शारीरिक तकलीफ रहेगी। ससुराल पक्ष से मानसिक सहयोग के साथ आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।आपको नए कार्य के लिए मौका मिलेगा।
दिनांक 10, 19 शुभ है, 5 अशुभ है। शिव आराधना लाभप्रद रहेगी।
कर्क
कर्क राशि वाले जातकों के लिए यह माह कोर्ट कचहरी की विजय वाला रहेगा।नौकरी में उन्नति होगी परंतु संतुष्टि नहीं मिलेगी कृषि क्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त होगी। पिता की धार्मिक यात्रा सफल होगी किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती ना करे तकलीफ हो सकती है । पुराने किसी मित्र से सहयोग प्राप्त होगा। सामाजिक कार्य में रुचि बढ़ेगी।
दिनांक 12, 30 शुभ है, 4 अशुभ है। गायत्री मंत्र लाभप्रद रहेगा।
सिंह
सिंह राशि वाले जातकों के लिए यह माह आर्थिक परेशानी वाला रहेगा। व्यापार ठीक चलेगा, परंतु माह के मध्य हानि दे सकता है। कृषि क्षेत्र में सामान्य सफलता प्राप्त होगी। नौकरी में साथियों से आर्थिक, मानसिक सहयोग प्राप्त होगा। माता पिता को स्वास्थ्य में सुधार मिलेगा। किसी रिश्तेदार के साथ मनमुटाव की स्थिति बन सकती है, अपने कार्य को सोचकर करें।
दिनांक 3, 12 शुभ है, 18 अशुभ है। सूर्य आराधना लाभप्रद रहेगी।
कन्या
कन्या राशि वाले जातकों के लिए यह माह संतान सुख वाला रहेगा। व्यापार में मध्यम सफलता मिलेगी। कृषि क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी। नौकरी में अच्छा रहेगा। परंतु जीवन साथी को शारीरिक रूप से तकलीफ रहेगी। ससुराल पक्ष से सहयोग प्राप्त होगा। किसी भी अनजान से व्यवहार ना बढ़ाए, मुसीबत में पड़ सकते हो, पिता को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
दिनांक 14, 23 शुभ है, 19 अशुभ है। चामुंडा देवी आराधना लाभप्रद रहेगी।
तुला
तुला राशि वाले जातकों के लिए यह माह व्यापार वृद्धि वाला रहेगा। किसी भी रिश्तेदार या मिलने वाले के साथ साझेदारी ना करें, परेशानी आएगी। कृषि क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी। नौकरी में अच्छा रहेगा। माता को सामाजिक कार्य की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। परिवार में दूरियां कम होगी। आपसी तालमेल बढ़ेगा। मामा पक्ष से मानसिक सहयोग प्राप्त होगा।
दिनांक 2, 11 शुभ है, 13 अशुभ है। हनुमान जी की आराधना लाभप्रद रहेगी।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए यह माह पदोन्नति वाला रहेगा। व्यापार में उतार चढ़ाव रहेगा। नौकरी में साथियों से परेशानी आएगी। कृषि क्षेत्र में मध्यम सफलता मिलेगी। किसी नए व्यापार को जून माह के अंत में प्रारंभ करें सफलता प्राप्त होगी। भाई को मानसिक परेशानी रहेगी। संतान को रोजगार के योग है।
दिनांक 9, 18 शुभ है, 6 अशुभ है, शिव शक्ति आराधना लाभप्रद रहेगी।
धनु
धनु राशि वाले जातकों के लिए यह माह प्रतिष्ठा प्राप्ति वाला रहेगा। व्यापार में आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहेगी, कृषि क्षेत्र में सामान्य सफलता मिलेगी। नौकरी में अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेगा। पिता की धार्मिक यात्रा होगी, माता को स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ रहेगी। स्वयं को किसी कार्य से विदेश यात्रा पर जाने के योग है। आप नए कार्य को प्रारंभ कर सकते हो इस प्रकार के योग है।
दिनांक 4, 22 शुभ है, 16 अशुभ है। श्री कृष्ण आराधना लाभप्रद रहेगी।
मकर
मकर राशि वाले जातकों के लिए यह माह भूमि संबंधी लाभ वाला रहेगा। व्यापार में सफलता मिलेगी। नौकरी में अपने साथियों से सहयोग प्राप्त होगा। जीवन साथी को शारीरिक रूप से तकलीफ रहेगी। माता से आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। किसी रिश्तेदार से व्यापार में अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। पिता को सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्ति होगी।
दिनांक 13, 29 शुभ है, 5 अशुभ है। गुरु आराधना लाभप्रद रहेगी।
कुंभ
कुंभ राशि वाले जातकों के लिए यह माह पदोन्नति वाला रहेगा। व्यापार में शनै शनै सफलता मिलेगी नौकरी में अधिकारी वर्ग से मानसिक तनाव रहेगा कृषि क्षेत्र में उतार चढ़ाव रहेगा। किसी दूसरे शहर से व्यापार में सफलता मिलेगी। बहन के भाग्य से आर्थिक सुधार होगा। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। भाई से मानसिक सहयोग प्राप्त होगा।
दिनांक 7, 25 शुभ है, 18 अशुभ है। गणेश आराधना लाभप्रद रहेगी।
मीन
मीन राशि वाले जातकों के लिए यह माह पदोन्नति वाला रहेगा। नौकरी में अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेंगे। कृषि क्षेत्र में उतार चढ़ाव रहेगा। व्यापार में शनै-शनै वृद्धि होगी। इस माह आपकी तीर्थ यात्रा भी हो सकती है, पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। किसी महापुरुष के संपर्क में आने के योग है। धर्म के प्रति आस्था में वृद्धि होगी।
दिनांक 1, 9 शुभ है, 5 अशुभ है। देवी माता की आराधना लाभप्रद रहेगी।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।