Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंगल के कन्या में गोचर से 4 राशियों को मिल सकता है अचानक से धन

Advertiesment
हमें फॉलो करें kanya rashi me mangal ka prabhav

WD Feature Desk

, बुधवार, 23 जुलाई 2025 (12:22 IST)
kanya rashi me mangal ka gochar 2025: 28 जुलाई 2025 सोमवार को रात्रि 08 बजकर 11 मिनट पर सिंह से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। इसी दौरान चंद्र भी इसी राशि में रहेंगे और मीन राशि के शनि की दोनों पर दृष्टि रहेगी। ऐसे में वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला और कुंभ राशियों को संभलकर रहना होगा। हालांकि इसी दौरान शुक्र और गुरु, मंगल और चंद्र और सूर्य एवं बुध की युति रहेगी। यनि शुक्र गुरु से गजलक्ष्मी योग, सूर्य और बुध से बुधादित्य योग और मंगल और चंद्र की युति से लक्ष्मी योग योग का निर्माण होगा। इसके चलते 4 राशियों को मिलेगा जबरदस्त फायदा।ALSO READ: मंगल का कन्या राशि में गोचर, शनि से होगी टक्कर, बचकर रहें ये 4 राशियां
 
1. मेष राशि: आपकी कुंडली के आठवें भाव के भी स्वामी मंगल का छठे भाव में गोचर होगा। इसके परिणाम स्वरूप स्वर्ण और तांबे का लाभ हो सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। सेहत अच्छी बनी रहेगी। शत्रुओं को परास्त होते देखेंगे। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। घर परिवार में अच्‍छा माहौल रहेगा। हालांकि आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा।
 
2. कर्क राशि: आपकी कुंडली के तीसरे भाव में मंगल का गोचर होगा। ऐसा मंगल धन लाभ करवाने का काम कर सकता है, क्योंकि मंगल आपके कर्म स्थान का स्वामी होकर पराक्रम स्थान पर आया है। इसके चलते अटके हुए कार्य भी पूर्ण होने लगेंगे। यात्राओं से लाभ होगा। भाई बहनों से संबंध को बनाकर रखें। सेहत अच्‍छी बनी रहेगी। 
 
3. सिंह राशि: आपकी कुंडली के चतुर्थ और नवम यानी भाग्य भाव के स्वामी मंगल दूसरे भाव में यानी धन के भाव में गोचर होगा। यदि आप अपनी वाणी पर संयम रखकर बातचीत का तौर-तरीका सभ्य बनाकर रखेंगे तो आपको लाभ होगा। घर परिवार में भी शांति बनी रहेगी। नौकरी में भी लाभ होगा। कारोबारी हैं तो मुनाफा कमाने में कामयाब होंगे। बस शर्त यही है कि आपको अपना व्यवहार सही रखना होगा। ALSO READ: मंगल केतु की युति से होता है भयानक हादसों का सृजन, इसलिए 28 जुलाई तक ऐसी जगहों से बचकर रहें
 
4. वृश्चिक राशि: आपकी कुंडली के लग्न और छठे भाव के स्वामी मंगल का एकादश यानी आपके लाभ भाव में गोचर होगा। इसके परिणाम स्वरूप आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। व्यापार व्यवसाय में आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है। सेतह अच्छी बनी रहेगी। जमीन जायदाद से संबंधित मामलों में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। भाई-बंधुओं से सहयोग मिल सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिवरात्रि पर प्रदोष काल या निशिथ मुहूर्त में करें शिवलिंग की पूजा तो मिलेगा दोगुना फल