महाशिवरात्रि पर बहुत ही शुभ योग संयोग के साथ ही मकर राशि में पंचग्रही योग भी बन रहे हैं। ऐसे में शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए आप अपनी राशि के अनुसार शिवजी का विशेष अभिषेक करें और विशेष मंत्र या पाठ का जाप करेंगे तो बहुत ही ज्यादा लाभ मिलेगा।
राशि के अनुसार करें महाशिवरात्रि के उपाय (Rashi anusar mahashivratri ke upay in hindi):
1.मेष राशि: इस पवित्र दिन शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करें। फिर शिवजी की गुलाल से पूजा करें। बेलपत्र पर सफेद चंदन से श्रीराम लिखकर अर्पित करें।
मंत्र : "ॐ ममलेश्वराय नम:" का जप करें।
2.वृषभ राशि: इस पवित्र दिन शिवलिंग का दूध-दही और शक्कर से अभिषेक करें, फिर जल चढ़ाकर सफेद चंदन से तिलक लगाएं।
मंत्र : "ॐ नागेश्वराय नम:" का जप करें।
3.मिथुन राशि: इस पवित्र दिन शिवलिंग पर पहले गंगाजल से अभिषेक करें। फिर भांग मिश्रित दूध से अभिषेक करने के बाद पुन: गंगाजल से अभिषेक करें।
मंत्र : "ॐ भूतेश्वराय नम:" का जप करें।
4.कर्क राशि: इस दिन शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें। फिर गंगाजल से अभिषक करें।
मंत्र : "द्वादश" नाम उच्चारण करें।
5.सिंह राशि: इस दिन शिवलिंग का शहद एवं शुद्ध घी से अभिषेक करने के बाद जल से अभिषेक करना चाहिए।
मंत्र : "ॐ नम: शिवाय" का जप करें।
6.कन्या राशि: इस दिन जल में दूध मिलाकर अभिषेक करें और फिर धतूरा, गांजा, शमी और दही से अभिषेक करने के बाद जलाभिषेक करें।
मंत्र : "शिव चालीसा" का पाठ करें।
7.तुला राशि: इस दिन पंचामृत से शिवजी का अभिषेक करें इसके पश्चात जलाभिषेक करें।
मंत्र : "शिवाष्टक" का पाठ करें।
8.वृश्चिक राशि: इस राशि के लोग दूध और घी से शिवजी का अभिषेक करें और इसके बाद गंगाजल और दूध में शक्कर मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके पश्चात् शिवलिंग पर लाल चंदन से तिलक लगाएं।
मंत्र : "ॐ अंगारेश्वराय नम:" मंत्र का जाप करें।
9.धनु राशि: इस दिन शिवजी का कच्चे दूध के साथ केसर, गुड़, हल्दी मिलाकर अभिषेक करें और पूजा में पीले फूल का प्रयोग करें।
मंत्र : "ॐ सोमेश्वरायनम:" मंत्र का जाप करें,
10.मकर राशि: इस दिन शिवजी का गन्ने के रस से अभिषेक करें। इसके पश्चात जलाभिषेक करें
मंत्र : "शिव सहस्त्रनाम" का पाठ करें।
11.कुंभ राशि: इस दिन शिवजी का दूध, दही, शक्कर, घी, शहद, बादाम के तेल इन सभी चीजों से अभिषेक करें। इसके बाद नारियल का जल अर्पित करें और नीले रंग के फूल चढ़ाएं। इसके पश्चात् सरसों के तेल से तिलक करें और फिर रोली से तिलक लगाएं।
मंत्र : "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जाप करें।
12.मीन राशि: इस दिन मौसमी फल के रस से शिवजी का अभिषेक करें। इसके पश्चात कच्चे दूध, केसर एवं गंगाजल से अभिषेक करें। अभिषेक के बाद शिवलिंग का हल्दी एवं केसर से तिलक करें।
मंत्र : "ॐ भामेश्वराय नम:" मंत्र का जाप करें।