Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंगल और राहु का षडाष्टक योग, 3 राशियों के लिए बेहद शुभ

Advertiesment
हमें फॉलो करें mars transit in virgo 2025

WD Feature Desk

, शनिवार, 26 जुलाई 2025 (15:49 IST)
Rahu mangal shadashtak rashifal 2025: जब दो ग्रह एक-दूसरे से छठे या आठवें भाव में होते हैं, तब षडाष्टक योग बनता है। यह एक अशुभ योग है जो अमंगलकारी घटनाओं को जन्म देता है। अब 28 जुलाई 2025 को मंगल कन्या में गोचर करेगा जहां पहले से कुंभ में विराजमान राहु के साथ उसका फिर से षडाष्टक योग बन रहा है। यह योग 13 सितंबर तक बना रहेगा। इस योग के चलते 3 राशियों के लिए बहुत शुभ रहेगा।
 
5 राशियां रहे संभलकर: 1.मिथुन, 2.तुला, 3.धनु, 4.मकर और 5.मीन राशि के जातकों को संभलकर रहना होगा, लेकिन मेष, कर्क और वृश्चिक राशियों के लिए यह समय बहुत शुभ साबित होगा।  
 
1. मेष राशि: आपकी कुंडली के पहले और आठवें भाव के स्‍वामी मंगल का छठे भाव में गोचर आपके शत्रुओं पर भारी रहेगा। सेहत में सुधार करेगा। प्रतिस्पर्धा में जीत दिलाएगा। नौकरी में लाभदायक है। इसके अलावा यदि आपका कोई कोर्ट केस चल रहा है, तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। हालांकि आपको अपने क्रोध और चिड़चिड़ापन को काबू में रखना होगा। 
 
2. कर्क राशि: आपकी कुंडली के पांचवे और दसवें भाव के स्वामी मंगल का तीसरे भाव में गोचर शुभ परिणाम देगा। आपका आपके भाई बहनों से संबंधों में सुधार होगा और उनकी ओर से आपको सहयोग मिलेगा। आप कम दूरी की यात्रा का आनंद उठा सकते हैं। आपका आत्मविश्वास और साहस बढ़ जाएगा जिसके चलते नौकरी और व्यापार में लाभ होगा। आपके शत्रुओं को पराजय का सामना करना पड़ेगा। परीक्षा में सफलता मिलेगी।
 
3. वृश्चिक राशि: आपकी कुंडली के लग्न और छठे भाव के स्‍वामी मंगल का ग्यारहवें भाव में गोचर हर क्षेत्र में लाभ कराएगा। आपकी इच्छा पूर्ण होगी। समाज में आपकी भागीदारी और सक्रियता के चलते मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। काका का सहयोग प्राप्त होगा। सेहत में सुधार होगा। छात्र प्रतियोगी परीक्षा या अन्य किसी प्रतिस्पर्धा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सावन मास के तीसरे सोमवार पर बन रहे हैं दुर्लभ योग संयोग, जानिए इस दिन क्या करें