Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शनिदेव 138 दिनों तक मीन में चलेंगे वक्री चाल, 4 राशियों को होगा बड़ा लाभ

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shani Dev

WD Feature Desk

, शनिवार, 24 मई 2025 (14:57 IST)
ज्योतिष पंचांग के अनुसार दंडनायक शनिदेव 13 जुलाई 2025 को सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर उल्टी चाल चलने लेंगे और 28 नवंबर की सुबह 9 बजकर 20 मिनट वे इसी वक्री चाल से देश और दुनिया पर टेड़ी नजर रखेंगे। ऐसे में कई लोगों का बुरा हाल होगा लेकिन 138 दिनों तक शनि की इस उल्टी चाल से 4 राशियां हो जाएगी मालामाल, दूर होगा हर संकट। हालांकि पंचांग भेद से कुछ के अनुसार शनि का वक्री गोचर प्रातः 07:24 बजे होगा और 28 नवंबर 2025 को प्रातः 07:26 बजे वह मार्गी अवस्था में आ जाएंगे।
 
1. मेष राशि: शनि के मीन राशि में प्रवेश के साथ ही मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो जाएगा। इस दौरान आर्थिक, शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन यदि आपने अपने कर्म अच्‍छे रखे और शनि के मंदे कार्यों से दूरी बनाकर रखी तो शनि आपको लाभ देगा। हालांकि गुरु पूरे वर्ष आपका सहयोग करेगा लेकिन शर्त यह है कि आप गुरु जैसा चरित्र बनाकर रखें।ALSO READ: शनि महाराज के बारे में 3 रोचक जानकारियां, शर्तिया यहां जाने से होगा शनि दोष दूर
 
2. वृषभ राशि: शनि की उल्टी चाल आपकी कुंडली के एकादश भाव में होगी। यह अचानक से आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा। कार्यक्षेत्र में लाभ होगा। भाग्य का सितारा बुलंदी पर रहेगा। जिस काम में भी आप हाथ डालेंगे वो सफल होगा। धन संबंधी समस्या दूर होगी। आपको आपकी मेहनत का पूर्ण लाभ प्राप्त होगा। यदि नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये 138 दिन आपके लिए बेहतर साबित होंगे।
 
3. कर्क राशि: आपकी कुंडली के नवम भाव में शनि की उल्टी चाल रहेगी जोकि कार्यक्षेत्र में उन्नति दिलाएगी। वैसे 29 मार्च 2029 से ही आप पर से शनि की ढैया का प्रभाव समाप्त हो चला है इसलिए शनि का वक्री होना लाभकारी साबित होगा। आपके रुके हुए कार्य अब पूरे होने लगेंगे। 138 दिनों तक कार्य क्षेत्र में भी कर्क राशि वालों का प्रभाव बढ़ सकता है तथा इनको नौकरी के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं एवं पदोन्नति की भी पूरी संभावना है। कर्क राशि वालों का शत्रु पक्ष निर्बल रहेगा तथा इनका नए मकान बनने या प्रतिष्‍ठान खड़ा करने का योग प्रारंभ हो जाएगा।
 
4. मकर राशि: आपकी शनि की साढ़ेसाती पहले ही समाप्त हो चुकी है और अब समय आपके अनुकूल है। शनि का गोचर तीसरे स्थान पर होने के कारण पराक्रम खूब करेंगे और यह तय है कि आपको आपकी मेहनत का फल जरूर मिलेगा। नौकरी में आगे बढ़ने से आपको कोई नहीं रोक सकता। कारोबारी है तो तगड़ा मुनाफा होगा। यात्रा के योग लगते रहेंगे। 138 दिनों तक पारिवारिक माहौल भी काफी बढ़िया रहेगा। ऐसे में सभी तरह के अटके या बिगड़े कार्य धीरे-धीरे पूर्ण होने लगेंगे। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आपका आत्म विश्‍वास भी बढ़ जाएगा। अचानक से अपार धन लाभ मिलेगा। कारोबार करने वाले जातकों के लिए साल 2025 बहुत ही फायदे वाला साल साबित होगा। मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।ALSO READ: शनि जयंती पर करें ये 7 ज्योतिषीय उपाय, दूर होंगी बाधाएं
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंगलवार को ज्येष्ठ अमावस्या, यदि जीवन में हैं परेशान तो करें ये 5 अचूक उपाय