Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Weekly Forecast 29-05 May: मई माह की शुरुआ‍‍त में किसकी किस्मत का चमकेगा सितारा, जानें 12 राशियां

साप्ताहिक राशिफल 2024 हिन्दी में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Weekly Forecast 29-05 May: मई माह की शुरुआ‍‍त में किसकी किस्मत का चमकेगा सितारा, जानें 12 राशियां
webdunia

पं. प्रेमकुमार शर्मा

, रविवार, 28 अप्रैल 2024 (11:22 IST)
29 April to 5 May 2024 Weekly Horoscope: वेबदुनिया के नवीन भविष्यफल में जानें नया हफ्ता क्या लेकर आया है 12 राशियों के लिए। यहां जानें साप्ताहिक राशिफल/ 29 अप्रैल से 05 मई तक के इस सप्ताह में किन राशियों का चमकेगा भाग्य। जानें हर जानकारी एक क्लिक पर...
 
(साप्ताहिक राशिफल : 29 से 05 मई 2024 तक)
 
मेष 
(21 मार्च- 20 अप्रैल)
इस सप्ताह परिस्थियां अनुकूल रहेगी और बड़ी सफलता मिलेगी।
कार्यक्षेत्र पर आपके इनोवेटिव आइडियाज से बॉस इंप्रेस हो सकते हैं।
मजबूत आर्थिक स्थिति के कारण उधार लिया पैसा वापस चुका देंगे।
सिंगल्स को पार्टनर मिलने की उम्मीद हैं।
छोटे बच्चों को टाइम मैनेजमेंट की अहमियत के बारे में बताएं।
थकान अनुभव करेंगे, रेस्ट का समय निकाले। 
स्टूडेंट्स को पसंदीदा कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल सकता है।
सिक्योरिटी पर्पस के लिए होम इंश्योरेंस ले सकते हैं।
परिवार के साथ किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।
लकी नंबर- 22
लकी कलर- ग्रीन

वृष
(21 अप्रैल- 20 मई)
दृढ़ संकल्प से बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे।
अच्छी फिटनेस के लिए वर्कआउट शुरू करना होगा।
पार्टनर आपसे बहुत इम्प्रेस होंगे।
परिवार के साथ किसी खास अवसर पर खुलकर सेलिब्रेशन करेंगे।
इस हफ्ते स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने से बचने की कोशिश करें।
कहीं भी निवेश से पहले किसी अनुभवी की सलाह अवश्य लें।
क्रिएटिव फील्ड्स के लोगों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
पुश्तैनी संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद जल्द सुलझ सकता है।
यात्रा पर जाने से पहले पूरी प्लानिंग और बुकिंग जरूर कर लें।
पढ़ाई कर रहे छात्रों को अनुशासन में रहना सीखना होगा।
लकी नंबर- 2 
लकी कलर- पिंक

मिथुन
(21 मई- 21 जून)
इस सप्ताह आपकी कुछ निजी ख्वाइश पूरी हो सकती है।
प्रोफेशनल फ्रंट पर अपनी स्किल्स दिखाने का मौका मिलेगा।
आपको जल्दी ही लीडरशिप रोल के लिए प्रमोट किया जा सकता है।
सेविंग्स करने के लिए टैक्स बचाने के तरीके ढूंढने होंगे।
बीमारी से निजात पाने के लिए दवाई के साथ आत्म-विश्वास भी जरूरी है।
अच्छी फिटनेस के लिए जंकफूड और अनहेल्दी स्नैक्स से दूरी बनाएं।
पारिवारिक मतभेद से बचने के लिए बातचीत करते समय संयम बरतें।
बच्चों के प्रति कठोर रवैये से घर का माहौल बिगड़ सकता है।
लंबे समय के बाद पार्टनर के साथ ट्रिप पर जाने का मौका मिलेगा।
घर की वैल्यू बढ़ाने के लिए कुछ रेनोवेशन के काम करा सकते हैं।
स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मिलने में थोड़ा समय लग सकता है।
लकी नंबर- 9
लकी कलर- क्रीम

कर्क 
(22 जून- 22 जुलाई)
यह वीक आपके लिए पॉजिटिव ग्रोथ से भरा हुआ है।
कुछ अजनान स्रोत से अच्छा धनलाभ होने की संभावना है।
बातचीत करने से ऑफिस में चल रही समस्याएं दूर हो जाएगी।
हेल्थ के प्रति जागरूक रहें और एक हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करें।
पारिवारिक समारोह में दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ एन्जॉय करेंगे।
आपके द्वारा की गई पहल से पार्टनर को खुशी मिलेगी।
रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट करना मुनाफे का सौदा साबित होगा।
चोरी या अनहोनी से बचने के लिए कीमती सामान का खास ध्यान रखें।
प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए स्टूडेंट्स ग्रुप में रिसर्च वर्क कर सकते हैं।
लकी नंबर- 11
सिंह 
(23 जुलाई- 23 अगस्त) 
बिज़नेस में फाइनेंशियली आपको अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है।
टीम की परफॉरमेंस को बेहतर करने में सहयोग देंगे।
घर में उत्सव की तैयारी की जिम्मेदारी आपको मिल सकती है।
आपके प्रयास आपकी लीडरशिप क्वालिटी को बढ़ाएंगे।
रेगुलर वर्कआउट के जल्द ही पॉजिटिव रिजल्ट आपको देखन को मिलेंगे।
रिलेशनशिप में कुछ नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
पूर्व में खरीदे गए फ्लैट या घर का पज़ेशन मिल सकता हैं।
छुट्टियों में विदेश यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं।
नए कोर्स और एक्टिविटी से स्टूडेंट्स को कुछ नया सीखने को मिलेगा।
लकी नंबर- 4
लकी कलर- डार्क ग्रे

कन्या 
(24 अगस्त- 23 सितंबर)
इस सप्ताह निरंतर प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ते रहेंगे।
पार्टनर के प्रति अपनी फीलिंग्स जाहिर करने का अच्छा समय है।
कार्यस्थल पर नए आइडियाज आपके लिए कई अवसर खोल सकते हैं।
आमदनी के नए साधन मिलने से बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी।
परिवार को एक करने के आपके प्रयासों की सराहना की जाएगी।
अच्छी मेंटल हेल्थ के कारण आप फ्रेश और एनर्जेटिक फील करेंगे।
प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे कानूनी विवाद जल्द सुलझ सकते हैं।
तीर्थयात्रा पर जाने से आध्यात्मिक शांति का अनुभव करेंगे।
छात्र कुछ क्रिएटिव आइडियाज के साथ अपने टास्क पूरे करें।
लकी नंबर- 3
लकी कलर- येलो

तुला
(24 सितंबर- 23 अक्टूबर)
एक अच्छे व समृद्ध सप्ताह के लिए खुद को तैयार रखें।
लंबे समय से अटकी पेमेंट रिकवर हो सकती है।
कार्यक्षेत्र में सीनियर्स के साथ अच्छे संबंध बनाने से लाभ मिलेगा।
रेगुलर वर्कआउट और योग से आप मेंटली और फिजिकली फिट रहेंगे।
परिवार के बुजुर्ग सदस्यों के अनुभवों से कुछ नया सीखने को मिलेगा।
पार्टनर के साथ अधिक वक्त बिताने से मतभेद दूर हो जाएंगे।
सोच-समझकर और पूरी प्लानिंग के साथ ही शिफ्टिंग के बारे में सोचे।
शिक्षा के क्षेत्र में छात्र अपनी प्रतिभा से सभी का ध्यान आकर्षित करेंगे।
लंबी यात्रा के दौरान खराब मौसम खलल पैदा कर सकता है।
लकी नंबर- 1
लकी कलर- गोल्डन

वृश्चिक 
(24 अक्टूबर-22 नवंबर) 
इस हफ्ते पॉजिटिव रिजल्ट्स आपका इंतजार कर रहे हैं।
खास शख्स से मन की बात कहने से नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है।
प्रोफेशनल फ्रंट पर मिलने वाले नए अवसरों को हाथ से ना जाने दें।
इस हफ्ते किसी आकर्षक स्कीम में अपनी किस्मत आजमा कर देख सकते हैं।
माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
नया वर्कआउट रूटीन फॉलो करने से आप फिट और हेल्दी रहेंगे।
नए घर में शिफ्ट होने का प्लान कुछ समय के लिए टालना बेहतर रहेगा।
रिलैक्स करने के लिए दोस्तों के साथ मजेदार वैकेशन पर जा सकते हैं।
कुछ नया जानने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स प्रगति की ओर अग्रसर रहेंगे।
लकी नंबर- 8
लकी कलर- नेवी ब्लू

धनु 
(23 नवंबर- 21 दिसंबर)
कड़ी मेहनत का अच्छा फल इस हफ्ते आपको मिल सकता है।
सेल्फ कंट्रोल और खानपान पर ध्यान देने से स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
अपने सपने पूरे करने के लिए ईमानदारी और लग्न के साथ काम करते रहें।
फिजूल खर्चों पर लगाम लगाने और बजट प्लानिंग से आर्थिक समस्या दूर होगी।
परिवार के साथ समय बिताने से सभी गलतफहमियां दूर हो जाएगी।
अपने पार्टनर के सामने किसी अन्य की ज्यादा तारीफ करने से बचें।
इस हफ्ते लंबी छुट्टियों की या विदेश यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं।
रेनोवेशन के काम के बाद घर के मूल्य में बढ़ोतरी होगी।
स्टूडेंट्स नई स्किल्स से अपनी पोटेंशियल को बड़ा सकते हैं।
लकी नंबर- 18
लकी कलर- रेड

मकर
(22 दिसंबर-21 जनवरी)
इस हफ्ते नए अवसर और बड़ी कामयाबी आपको प्राप्त हो सकती है।
करीबी रिश्तेदारों के आने से घर का माहौल खुशहाल हो जाएगा।
कार्यक्षेत्र में निरंतर प्रयासों के कारण आप लाइमलाइट में आ सकते हैं।
कपल्स एक दूसरे को बेहतर तरीके से जान पाएंगे।
इस हफ्ते स्टॉक मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने से बचें।
रेगुलर एक्सरसाइज के कारण आप कॉन्फिडेंट और फिट महसूस करेंगे।
अपने बजट में नए घर की तलाश जल्द पूरी हो सकती है।
यात्रा के दौरान कोई करीबी दोस्त या प्रियजन मिल सकता है।
स्टूडेंट्स खुद को मोटिवेट करें और हर दिन कुछ नया सीखते रहें।
लकी नंबर- 5
लकी कलर- सिल्वर

कुंभ
(22 जनवरी- 19 फरवरी)
ये वीक जिंदगी में कई उपलब्धियां और सफलता लेकर आएगा।
वर्कप्लेस पर अपने काम में सुधार लाने से सफलता मिल सकती हैं।
अच्छी हेल्थ के लिए एक्सरसाइज और वर्कआउट की ओर ध्यान देना होगा।
रिटेल फील्ड से जुड़े लोगों को अच्छा धनलाभ होने की संभावना है।
अपने माता-पिता और घर के बुजुर्ग सदस्यों के सम्मान को प्राथमिकता दें।
पार्टनर आपसे पैसे की डिमांड कर सकता है, थोड़ा सावधान रहें।
दूर स्थान की यात्रा अच्छी होने की संभावना है।
जल्द अपने नए घर या अपार्टमेंट में आप शिफ्ट कर सकते हैं।
पढ़ाई में आ रही समस्याओं को छात्र समझदारी से दूर कर लेंगे।
लकी नंबर- 4
लकी कलर- डार्क ब्राउन

मीन
(20 फरवरी- 20 मार्च)
इस हफ्ते आप अपने अंदर कुछ पॉजिटिव बदलाव महसूस करेंगे।
नई स्किल्स सीखने से प्रोफेशनल फ्रंट पर सफलता जल्द मिलेगी।
पैसा कमाने के कई अवसर आपको अपने सामने नजर आएंगे।
फैमिली एल्डर्स आपके बिज़नेस आइडियाज को सपोर्ट करेंगे।
पार्टनर के साथ दिल की बात शेयर करने में ज्यादा संकोच ना करें।
कई दिनों से चली आ रही स्वास्थ्य समस्याएं जल्द दूर हो जाएगी।
समाज में अधिक लोगों से संपर्क बनाने से लोकप्रियता में इजाफा होगा।
वैकेशन प्लान कर रहे हैं तो पहले काम समय पर कम्प्लीट कर लें।
रियल एस्टेट मार्केट में डील करने के लिए समय अच्छा है।
लकी नंबर- 7
लकी कलर- पीच

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weekly Calendar 2024 : 29 अप्रैल से 05 मई, जानें नवीन सप्ताह के पंचांग कैलेंडर मुहूर्त